Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-Jan-2025

दो माह का मिला वेतन हड़ताल छोड़ काम पर लौटे निगमकर्मी बीते दो दिनों से अपने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे निगमकर्मियों ने आज हड़ताल समाप्त कर दी है। सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम आहके के आश्वासन के बाद सभी निगमकर्मी काम पर लौट गए है। बता दे कि विहीन समस्त अनुबंध कर्मचारी का 2 माह का वेतन और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का एक माह वेतन तत्काल भुगतान किया गया। जबकि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का एक माह का शेष वेतन भुगतान 15 से 20 जनवरी के मध्य कर दिया जाएगा। सहित और अन्य मांग के आश्वासन के बाद सभी निगमकर्मियों ने अपने अपने विभाग के कार्यों में लग गए है। खुलासा : साथ रहने की कर रही थी जिद प्रेमी ने उतारा मौत के घाट अमरवाड़ा के तीन दिन एक होटल के कमरे में मिली मृत महिला की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 7 जनवरी को प्रिया लॉज के कमरे में एक महिला का शव मिला था। शव के शरीर मे कई जगह चोट के निशान मिले थे । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । जांच में पाया गया कि मृतिका संत कुमारी इवनाती आरोपी उसके प्रेमी हरीश चौधरी उत्तरप्रदेश के साथ उस होटल में रुकी थी। जब महिला ने अपने प्रेमी से शादी और साथ मे रहने की जिद करने लगी तो आवेश में आकर आरोपी ने महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और नगदी मोबाइल और जेवरात लेकर मौके से भाग गया था। साइबर की मदद से आरोपी युवक को पुलिस ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। वह ट्रेन से अपने घर उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में था। खेत से पाइप चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार खेत से पाइप और नोजल चोरी करने वाले दो आरोपीयो को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी गनपत उइके ने बताया कि तीन चार माह पूर्व खेत में लगे पानी के पाइप और उसके नोजल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी के मामले सामने आ रहे थे। चौरई पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस द्वारा तकनीकी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राकेश चंद्रवंशी और शिवसिंह परिहार को गिरफ्तार कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 383 नग पानी के पाइप 24 नग नोजल बरामद कर लिए है पुलिस ने दोनो आरोपियों के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सांसद अब देवगढ़ की 16 छात्राओं को घुमाएंगे संसद भवन उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल देवगढ़ की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के बाद सांसद बंटी विवेक साहू ने छात्राओं से बातचीत में संसद भवन देखने की इच्छा पूछी। छात्राओं द्वारा उत्साह जताने पर सांसद ने उन्हें संसद भवन घुमाने का वादा किया। इस यात्रा में स्नेहा कुमरे दीपिका अहाके अनुराधा बट्टी रागनी भलावी समेत कुल 16 छात्राएं और शिक्षक अजीत कुमार टोप्पो व मनोज कोल्हे शामिल होंगे। छात्राएं संसद भवन घूमने के लिए बेहद उत्साहित हैं। सांसद ने करोडों की लागत के तीन उप स्वास्थ्य केंद्र का किया भूमिपूजन सांसद बंटी विवेक साहू ने मोहखेड़ विकासखंड में 1.95 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन किया। महलपुर देवगढ़ और बदनूर में प्रत्येक केंद्र के लिए 65 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में 82 स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे। जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होगा जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। जिला स्तरीय कबड्डी फाइनल और अखिल भारतीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के दशहरा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में खेल युवक कल्याण विभाग ने जीत दर्ज कर चैंपियन का खिताब जीता जबकि पीजी कॉलेज उपविजेता रही। इसके बाद अखिल भारतीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता प्रभारी इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बाबा प्रेमदास एकेडमी हरियाणा गुड़श्याम स्पोर्ट्स पानीपत आरसीसी भोपाल निर्गुलिया एकेडमी दिल्ली रुद्र एकेडमी हिमाचल विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर शास्त्री क्लब सोनीपत राजीव गांधी रोहतक मेडिटेक करियर बैतूल और छिंदवाड़ा से फिजिकल एकेडमी खेल युवक कल्याण विभाग और पीजी कॉलेज की टीमें भाग ले रही हैं। सीएम हेल्पलाइन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने शुक्रवार को निगम सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाइन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लेवल एक दो और तीन पर लंबित शिकायतों के समाधान की प्रगति पर चर्चा की गई। आयुक्त ने शिकायतों के तथ्यात्मक निराकरण दर्ज करने और सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। कचरे का श्रेणीवार संग्रहण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जनकल्याण शिविरों में आवेदनों की संख्या बढ़ाने की अपील की गई। बैठक में जोनल अधिकारी उपयंत्री स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। गिफ्ट पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे इनरव्हील क्लब द्वारा अडॉप्ट किए गए शासकीय माध्यमिक शाला हैप्पी स्कूल शर्रा में शुक्रवार को क्लब सदस्यों ने बच्चों को किताबें दी गई। इसी के साथ क्लब के सदस्य जूली पाटनी और डिंपल पाटनी ने सभी छात्र छात्राओं को स्पोर्ट्स सामग्री जैसे क्रिकेट किट बैडमिंटन किट और फुटबॉल गिफ्ट की। साथ ही मित्तल जुनेजा ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर स्कूल की एक बच्ची से केक कटवाकर 80 बच्चों के बीच समोसे जलेबी बिस्किट केक और चॉकलेट वितरित किए। सभी गिफ्ट पाकर सभी बच्चों ने क्लब के सदस्यों को थैंक यू सर कहकर उनका अभिवादन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह परीक्षा छिंदवाड़ा और पांढुरना सहित नौ केंद्रों पर एक ही दिन और समय पर आयोजित की गई। जिसमें तीन हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों तक स्वामी विवेकानंद जी के विचार भारतीय संस्कृति और परंपरा को पहुंचाना था। स्कूल और कॉलेज श्रेणियों में आकर्षक पुरस्कार जैसे स्मार्टफोन स्मार्ट वॉच और साइकिल रखे गए। सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होंगे। श्री बड़ी माता मंदिर नवनिर्माण कार्य को लेकर बैठक आयोजित शहर के छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु गुरुवार रात्रि एक बैठक आयोजित की गई।मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि नवनिर्माण कार्य के तहत अष्टभुजा माता सिंह वाहिनी माता और लक्ष्मी माता की मूर्तियों को अस्थायी गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा जबकि स्वयंभू बड़ी माई की मूर्ति यथास्थान रहेगी। गुप्त नवरात्रि के दौरान 5 दिवसीय वैदिक पूजा-अनुष्ठान के साथ यह प्रक्रिया पूर्ण होगी। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज ने फंड की स्थिति बताई वहीं सचिव राजू चरणागर ने भक्तों से आर्थिक सहयोग की अपील की गई है।