8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत टाइटल - देश दुनिया - 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत अहमदाबाद के निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। गार्गी राणपरा सुबह करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में दर्द उठा। इसके बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिर गई। स्कूल स्टाफ ने बच्ची को हॉस्पिटल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंजाब में AAP विधायक की गोली लगने से मौत पंजाब में लुधियाना के विधानसभा क्षेत्र वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गोगी घर में अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। गोली सिर से आर-पार हुई। एक बार गठबंधन टूटा तो दोबारा नहीं बनेगा शिवसेना (UBT) उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़े और अच्छे नतीजे मिले। आगे की योजना के लिए कांग्रेस को I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर गठबंधन टूटा तो कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार होगी। HMPV के देश में 14 मामले गुजरात में सबसे ज्यादा 4 केस एक्टिव कोरोना जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 14 मामले हो गए हैं। सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक केस मिला। बारां में एक 6 महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित हुई हैं। वहीं अहमदाबाद में 9 महीने का बच्चा HMPV पॉजिटिव आया। CM योगी की शर्त कहा- किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने एक निजी चैनल में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है वो मुसलमान यहां आएं उनका स्वागत है लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे उनकी डेंटिंग-पेंटिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रम्प सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले से जुड़े 34 आरोपों में सजा सुनाई गई है। हालांकि न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट ने ट्रम्प को जेल न भेजकर बिना किसी शर्त रिहा कर दिया। मई 2024 में ट्रम्प को दोषी पाया गया था। 10 हजार इमारतें खाक; आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। पैदल चल रहे शख्स पर 300 का चालान कर दिया मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स पर 300 का चालान कर दिया। यह चालान हेलमेट न लगाने के कारण काटा गया है। पीड़ित का कहना है कि वह बच्ची के जन्मदिन के मौके पर केक लेने गया था। रास्ते में पुलिस वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थाने में एक बाइक के सामने उसे खड़ा कर फोटो खींचा और चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महाराष्ट्र के मंत्री राणे बोले-EVM मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया। महाराष्ट्र के सांगली की सभा में उन्होंने कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष ईवीएम का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला। राणे ने कहा- चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं। कोहली ने प्रेमानंदजी से पूछा- असफलता से कैसे निकलें विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से भक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा। इससे पहले 4 जनवरी 2023 को दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान विराट ने पूछा असफलता से कैसे निकलें। महाराज ने जवाब में कहा अभ्यास जारी रखें जीत निश्चित है। अपने अभ्यास को निरंतर और नियंत्रण में रखते हुए आगे बढ़ें। जैसे मेरे लिए नाम जप एक साधना है वैसे ही विराट के लिए क्रिकेट ही साधना है। बस बीच-बीच में भगवान का नाम लेते रहें। महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर रहे स्टीब जॉब्स की पत्नी भी शामिल होने आ रही हैं. वह प्रयागराज में रेती पर कल्पवास करेंगी और कथा में प्रथम यजमान भी बनेंगी. आज भी घना कोहरा फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट बारिश के लिए रहें तैयार पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर है. दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश पंजाब राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली-एनसीआर की बात की जाए तो यहां आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना भी है. संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए सजकर तैयार संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए सजकर तैयार है। बीते 2 दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ की फाइनल तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार को उन्होंने आकाशवाणी FM रेडियो चैनल (कुंभवाणी) और कला कुंभ का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम योगी सीधा दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया। आ नारायणपुर में नक्सलियों ने गांव में किया IED ब्लास्ट छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों की ओर से किए गए दो आईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटना ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव की है. ब्लास्ट एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस प्रयागराज के महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने बताया- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। भारत के भेजे गए न्योते को यूनुस सरकार ने ठुकराया बांग्लादेशी अधिकारी मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर भारत में आयोजित हो रहे सेमिनार में शामिल नहीं होगे. यूनुस सरकार में बांग्लादेश के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध का हवाला देते भारत सरकार के इस न्योते को ठुकरा दिया