Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Jan-2025

1. दिलजीत दोसांझ का फिल्मी अवतार पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म पंजाब 95 की पहली झलक शेयर की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दिलजीत को कुर्ता-पजामा और पगड़ी में खून से लथपथ देखा जा सकता है। ये तस्वीरें फिल्म के इमोशनल और दर्दभरे पहलू को दिखाती हैं। कैप्शन में दिलजीत ने लिखा मैं अंधेरे को चैलेंज देता हूं। तस्वीरों में जहां पहली फोटो में वे जमीन पर बैठे नजर आते हैं वहीं दूसरी फोटो में उनके चेहरे की चोटें फिल्म की गहराई को बयान कर रही हैं। तीसरी तस्वीर में वे दो बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट से बेहद उत्साहित हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2. गेम चेंजर की धमाकेदार शुरुआत: राम चरण कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या की फिल्म गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपये की कमाई की। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं लेकिन फैंस इसे ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा सिनेमाघरों में किंग साइज एंटरटेनमेंट का धमाल। गेम चेंजर ने 2025 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म के तौर पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। 3. करण जौहर का नया अंदाज़: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर अपने स्लिम लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। एक फैशन शो के दौरान करण ने सफेद सिल्क शर्ट और पर्ल ज्वैलरी पहनकर रैंप वॉक किया। करण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनकी फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ की। शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और लक्ष्य भी शामिल थे लेकिन करण का लुक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना। 4. पेरिस हिल्टन का भावुक पोस्ट: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी आग ने कई हॉलीवुड स्टार्स के घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। मशहूर अभिनेत्री और सिंगर पेरिस हिल्टन का घर भी इस आग में जलकर खाक हो गया। पेरिस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा अपने घर को जलते हुए देखना बहुत दुखद है। यह सिर्फ घर नहीं था यह हमारी यादें थीं। वीडियो में आग की भयावहता साफ देखी जा सकती है। पेरिस ने कहा कि खबर सुनकर वह सदमे में थीं लेकिन अब अपनी आंखों से यह देखना और भी दर्दनाक है। 5. गुरुचरण सिंह की गंभीर हालत: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह की हालत गंभीर है। उनकी करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया कि गुरुचरण ने पिछले 19 दिनों से खाना और पानी तक छोड़ दिया है। उनके माता-पिता उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में लेकर गए हैं। भक्ति ने बताया कि गुरुचरण का जीवन के प्रति लगाव खत्म हो चुका है और वे बार-बार कहते हैं मुझे इस संसार से कोई मतलब नहीं। उनकी इस हालत से उनके चाहने वाले बेहद चिंतित हैं।