Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2025

आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह 9:30 बजे तक लगभग 60 लाख भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाई है और यह संख्या दिनभर बढ़ने की उम्मीद है। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में कुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। प्रशासन के मुताबिक जर्मनी ब्राजील रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे हैं। हर घंटे संगम में 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में मेले का विस्तार किया है जिसे 25 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 60000 जवान तैनात हैं जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। साथ ही संगम तट पर कुल 41 स्नान घाट बनाए गए हैं जिनमें 10 पक्के और 31 अस्थायी घाट शामिल हैं।