1. अमिताभ बच्चन ने जलसा के बाहर फैंस से की मुलाकात हर रविवार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिलने पहुंचे। उनके साथ बालकनी में अभिषेक बच्चन भी नजर आए। वायरल वीडियो में बिग बी फैंस का अभिवादन करते दिखे तो वहीं फैंस ने ऐश्वर्या राय की गैरमौजूदगी पर सवाल किए। 2. टीकू तलसानिया की हालत में सुधार मशहूर कॉमेडियन टीकू तलसानिया की हालत में सुधार हो रहा है। उनकी बेटी शिखा तलसानिया ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। शिखा ने डॉक्टरों और फैंस का आभार जताया और बताया कि यह समय उनके परिवार के लिए काफी इमोशनल रहा। 3. सोनाक्षी सिन्हा का पैपराजी पर फूटा गुस्सा सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी से नाराज होकर कहती नजर आईं बस हो गया अब जाओ यहां से। यह घटना एक इवेंट के दौरान हुई जहाँ लगातार फोटोज क्लिक करने से सोनाक्षी इरिटेट हो गईं। 4. बॉबी देओल की विलेनगिरी का जलवा फिल्म डाकू महाराज में बॉबी देओल की नेगेटिव भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा के साथ उनकी यह फिल्म पहले दिन 22.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 30 से 35 करोड़ की कमाई की है। 5. नितिन गडकरी ने देखी कंगना रनोट की इमरजेंसी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने फिल्म को देश के इतिहास के काले अध्याय को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सराहा और सभी से फिल्म देखने की अपील की।