Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2025

MP में बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है। रविवार को सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। यहां संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने अग्रवाल के नगर जिला अध्यक्ष बनने का पत्र जारी किया है। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र वाले विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। यहां महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। न हरियाणा पुलिस को सूचना दी न औपचारिक गिरफ्तारी की साइबर अपराध मामले में हिरासत में लिए हिमांशु की मौत के मामले में एमपी एटीएस पर दर्ज एफआईआर की सबसे बड़ी वजह सामने आई है। हिमांशु को हिरासत में लिए जाने के कोई से ट्रांजिस्ट रिमांड पर नहीं लिया गया। स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। यहां तक की टीम हरियाणा में है इस बात की सूचना तक हरियाणा पुलिस को नहीं थी। होटल में सभी पुलिसकर्मी पहचान छिपाकर ठहरे थे। एटीएस टीम के पास हिमांशु के खिलाफ कोई एफआईआर या वारंट नहीं था। एमपी की डॉक्टर के स्वास्थ्य मॉडल को पीएम ने सराहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा ने संवाद किया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों को सराहा। पीएम ने उनके बीमारी मुक्त मॉडल के बारे में जानकारी ली। डॉ. स्वप्ना वर्मा ने अब तक 25 हजार परिवारों के आपसी विवादों को सुलझाने में भी मदद की हैं। जबलपुर के डॉक्टर को इंटरनेशनल स्कॉलर अवॉर्ड नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिट इंचार्ज (ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी) के पद पर कार्यरत डॉ. संजय कुमार यादव को अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ACS) और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स (ASBrS) द्वारा ACS/ASBrS इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड 2025 के लिए चयनित किया गया है। टीचर द्वारा छात्र के पैरों पर किक मारने का मामला स्कूल में बच्चे से मारपीट के मामले में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। छात्र को स्कूल के टीचर ने दूसरे छात्र से झगड़ा करने पर पूरी तरह पीटा था। उसके पैरों पर बुरी तरह मारा गया जिससे वह चल नहीं पा रहा था। बच्चा मानसिक तनाव में भी आ गया है। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक टीम बनाकर जांच की बात कही थी। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। आधे एमपी में बादल छाए भोपाल में फुहारें गिर रहीं मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। भोपाल में सुबह फुहारें गिरती रहीं। उधर उमरिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने एक दिन के लिए कक्षा एक से कक्षा 8 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। मकर संक्रांति के दिन भी मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल और बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसे में पतंगबाजी में दिक्कत हो सकती हैं। वहीं 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी होने का अलर्ट है। भोपाल इंदौर उज्जैन और ग्वालियर भी इसमें शामिल हैं। इससे पहले सोमवार सुबह ग्वालियर-चंबल में कोहरा छाया रहा।