Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2025

सावधान! इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के अनुमान हैं। इस दौरान रिलायंस इंफोसिस HCL टेक टेक महिंद्रा विप्रो कोटक महिंद्रा बैंक एक्सिस बैंक जैसी कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। बीते हफ्ते मार्केट में तेज गिरावट के बाद 13 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में बाजार में मजबूती की उम्मीद है लेकिन कंपनियों की अर्निंग डेटा अमेरिका और यूरोप के मंथली इन्फ्लेशन के डेटा चीन के तिमाही ग्रोथ के डेटा और क्रूड ऑयल की कीमतों की घोषणा जैसे कई फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। 76700 पर कारोबार कर रहा निफ्टी भी 200 अंक लुढ़का हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (13 जनवरी) को सेंसेक्स में करीब 700 की गिरावट देखने को मिल रही है। ये 76700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक की गिरावट है ये 23250 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक में तेजी जबकि बाकी 29 में गिरावट है। वही निफ्टी के 50 शेयरों में से दो में तेजी और 48 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.13% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीऑटो में 1.15% मेटल में 1.31% ऑयल एंड गैस में 1.18% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.39% की गिरावट है। वॉरेन बफे ने बेटे हॉवी को चुना अपना उत्तराधिकारी मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे मंझले बेटे हार्वर्ड बफे ऊर्फ हॉवी को कंपनी का अगला चेयरमैन बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। यह फैसला एक झटके में नहीं हुआ बल्कि 94 साल के बफे दशकों से उत्तराधिकारी तलाश रहे थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक इतना समय इसलिए लगा क्योंकि कि बफे कोई ऐसा शख्स चाहते थे जो 954 अरब डॉलर (करीब 82 लाख करोड़ रुपए) के कॉरपोरेट ग्रुप को वैसे संभाल सके जैसे वो संभालते आए हैं। डॉलर के मुकाबले 27 पैसे गिरकर 86.31 पर आया रुपया आज यानी 13 जनवरी को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 86.31 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। आज डॉलर 86.12 रुपए पर ओपन हुआ इसके बाद इसमें ये गिरावट देखने को मिली। इससे पहले 10 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 86.04 पर बंद हुआ था। इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 4 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 77504 रुपए था जो अब यानी 11 जनवरी को 78018 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसके दाम 514 रुपए बढ़े हैं।