महाकुंभ का पहला स्नान 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई महाकुंभ का पहला स्नान 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच सकता है। 12 किमी एरिया में बने स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरे हैं। सिर्फ संगम में हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की भीड़ है। महाकुंभ के चलते वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। विदेश मंत्री जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वे यहां नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण आयोजन समिति ने इसके लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी X पर पोस्ट के जरिए दी। इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले को भी निमंत्रण भेजा गया है। ट्रम्प की प्रवक्ता कैरोली लेविट ने चीनी राष्ट्रपति को निमंत्रण भेजने की पुष्टि की है। 49 दिन से अनशन पर डल्लेवाल मांस सिकुड़ने लगा फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे आज 49 दिन हो गए हैं। उनके डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है जोकि चिंताजनक स्थिति है। वहीं दूसरी तरफ इस आंदोलन को लेकर पटियाला के पातडां में एक मीटिंग होने जा रही है। इसमें हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता शामिल होंगे। मीटिंग में किसान आंदोलन के लिए SKM के समर्थन पर चर्चा होगी। गवर्नर का विधानसभा से अभिभाषण दिए बिना जाना बचकाना तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रगान गाने को लेकर गवर्नर आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच जुबानी जंग जारी है। CM स्टालिन ने 6 दिसंबर को गवर्नर के अभिभाषण दिए बिना विधानसभा चले जाने को बचकाना बताया था। इस पर गवर्नर ने रविवार को कहा- CM स्टालिन का अहंकार ठीक नहीं है। CM आतिशी का आज नामांकन; AAP का फिल्म बाला का पोस्ट दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। CM आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए रविवार को क्राउडफंडिंग की अपील की थी। आतिशी ने कहा था- मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपए देकर मदद कर सकती है। उधर आम आदमी पार्टी ने नया पोस्टर जारी किया। आप ने फिल्म बाला के पोस्टर में रमेश बिधूड़ी को दिखाया। कैप्शन में लिखा गाली वाला। शाह बोले- शरद पवार की विश्वासघाती राजनीति दफन हुई गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को शिरडी में कहा- महाराष्ट्र की महाविजय ने कई मायने बदले हैं। शरद पवार जी ने 1978 से दाग-पत्का (विश्वासघात) की जो राजनीति शुरू की थी उसे 20 फीट जमीन में दफनाने का काम किया। उद्धव ठाकरे ने जो द्रोह किया था और बालासाहेब के सिद्धांतों को छोड़ा था। झूठ-फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे। महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे जी को उनकी जगह दिखा दी। शाह शिरडी में महाराष्ट्र भाजपा के सम्मेलन में बोल रहे थे। मृतकों में ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर भी शामिल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स भी शामिल हैं। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है। लॉस एंजिलिस में रविवार को हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी आई। इसके चलते फायरफाइटर्स को आग पर काबू करने में मदद मिली। हालांकि देर रात तक तेज हवाओं के लौटने की चेतावनी जारी की गई है। नाइजीरिया में गलती से आम लोगों पर हवाई हमला अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जम्फारा में रविवार को एक सैन्य हवाई हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक एक पायलट ने गलती से लोकल लोगों की डिफेंस फोर्स को क्रिमिनल गैंग समझ लिया था। नाइजीरिया की सेना इस इलाके में लंबे समय से क्रिमिनल गैंग्स से लड़ रही है। इन्हें स्थानीय तौर पर डाकू कहा जाता है। बांग्लादेश में एक हफ्ते में 6 मंदिरों पर हमले बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने बीते हफ्ते में 6 हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया है। इनमें से चटगांव के हथाजारी में 8 जनवरी को चार मंदिरों पर हमले किए गए। कॉक्स बाजार में 9 जनवरी और लाल मोनिरहाट में 10 जनवरी को एक-एक मंदिर में लूटपाट की गई। चटगांव के हथाजारी इलाके में मां विश्वेश्वरी काली मंदिर से सोने के गहने और दानपेटी लूटी गई है। वहीं सत्यानारायण सेवा आश्रम मां मागधेश्वरी मंदिर और जगबंधु आश्रम में भी डकैती को अंजाम दिया गया। शिमला में 2 दिन में पारा 11º गिरा; बिहार-राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है। इसके साथ ही घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। यूपी के 64 जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई। इससे 67 ट्रेनें 10 घंटे देरी से पहुंचीं। महोबा में ठंड के कारण एक युवक की मौत हो गई।हिमाचल में बर्फबारी के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का अधिकतम तापमान पिछले 48 घंटों में 11.4 डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।बिहार के पटना समेत 4 जिलों और राजस्थान के जयपुर समेत 19 जिलों में आठवीं क्लास तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है।