Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Jan-2025

उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम की तारीख तय हो चुकी है। इस बार बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहे इसके लिए शिक्षा विभाग जद्दोजहद में लगा हुआ है। इस बात पर उत्तराखंड की डीजी शिक्षा झरना कमठान का कहना है कि शिक्षा विभाग क्वालिटी एजुकेशन के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है तो वहीं बोर्ड का रिजल्ट और अच्छा रहे उसके लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षकों की ए.सी.आर को भी रिजल्ट बेस्ड कर दिया गया है और जहां रिजल्ट अच्छा होगा तो शिक्षकों की ए.सी.आर को भी अच्छी मार्किंग दी जाएगी। बीते दिन देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ किए गया। प्रदेश सरकार का सम्मेलन के पीछे उद्देश्य था कि राज्य में ऐसे प्रवासी उत्तराखंडी जो विदेशों में रह रहे हैं उनके अनुभव से राज्य को लाभ मिल सके। वहीं इस सम्मेलन से सकारात्मक परिमाण आने की भी उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से जहां एक ओर प्रवासी उत्तराखंडीयो को अपनी मिट्टी से जुड़ने का मौका मिला वहीं प्रदेश में विकास की नई राह भी बनेगी। प्रदेश सरकार खुले बाजार से एक हजार करोड़ का कर्ज लेने का रही है जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गिरी राज किशोर हिन्द्वान ने कहा कि प्रदेश पर पहले ही साठ हजार करोड़ का कर्ज है और अब हजार करोड़ का कर्ज लेना सरकार की नाकामियों को दर्शाताजिस तरह प्रदेश को राजस्व में मुनाफा दिखाया जा रहा है जो कि एक छलावा हैसरकार 7सालों से शासित है लेकिन प्रदेश के लिए बेहतर नीति बनाने में विफल रही है सरोवर नगरी नैनीताल से मात्र 15 किलोमीटर दूर नैनीताल अल्मोड़ा के मार्ग में बसा कैची धाम मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की भक्ति से गुलजार हो रहा है। सुबह से ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों का बाबा नीम करौली महाराज की मूर्ति के दर्शन की एक झलक पाने के लिए भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है। निकाय चुनाव को लेकर राज्यभर में प्रचार तेज़ है। भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी निकाय से जुड़ा घोषणा पत्र लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। सुझाव पेटिकाओं के साथ देहरादून में बीते दिन दो वाहन भी रवाना किए गए जो अलग-अलग स्थानों पर लोगों से सुझाव मांगेंगे। इसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि क्योंकि जनता हमे वोट दे रही है इसलिए हम उनके सुझावों को भी प्राथमिकता देंगे। इसी को देखते हुए सुझाव के लिए वाहन भी रवाना किए गए है और जो भी सुझाव मिलेंगे उन्हें हम घोषणा पत्र ने शामिल करेंगे। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है इसी को लेकर बीजेपी से बागी हुए कुछ कार्यकर्ताओं ने दूसरे पार्टियों से आए हुए लोगों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है जिसको लेकर भाजपा संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भाजपा देश की बड़ी पार्टी है जिसमें हर पार्टी के कार्यकर्ता जुड़ना चाहते हैं एवं उनके साथ काम करना चाहते हैं भाजपा भी ऐसे लोगों का स्वागत करती है जो उनकी कार्यशैली विचार धारा से प्रभावित हैं और उनके साथ कार्य करना चाहते हैं साथ ही पार्टी में सत्य निष्ठा ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा सदा ही प्रोत्साहित ओर उनका उत्साहवर्धन करती है