बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा जो आदिवासी बाहुल्य और अति पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य क्षेत्र है वहां सरकार की करोड़ों की योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत नव्ही में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप काटकर कनेक्शन हटा दिया गया है। पंचायत के जिम्मेदार भी समस्या से पल्ला झाड़ रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित बैगा आदिवासी कब तक उपेक्षित रहेंगे यह सवाल अब भी अनुत्तरित है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संगठन के आह्वान पर बालाघाट सहित पूरे प्रदेश के राजस्व अधिकारियों ने 13 से 15 जनवरी तक काम बंद कर अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। यह कदम राजस्व मंत्री द्वारा 10 जनवरी को महिला नायब तहसीलदार पर मंच से की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में उठाया गया है। सोमवार को बालाघाट तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भविष्य में ऐसे बयानों से बचने की मांग की। बालाघाट: कलेक्टर मृणाल मीना ने धान खरीदी केंद्रों से परिवहन में देरी करने वाले मिलर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला धान उपार्जन समिति की बैठक में उन्होंने ऐसे केंद्रों की पहचान और मिलर्स के साथ शीघ्र मैपिंग करने को कहा। खाद्य आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख किसानों से धान खरीदा गया है जबकि 75000 किसानों को भुगतान हो चुका है। अभी 16000 किसानों से धान खरीदी और बाहर पड़े धान का उठाव बाकी है। कलेक्टर ने धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। बालाघाट: कलेक्टर मृणाल मीना ने जनजाति कार्य विभाग शिक्षा विभाग और डीपीसी द्वारा संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार का लक्ष्य दिया है। हाल ही में 62 अधिकारियों ने 106 छात्रावासों का निरीक्षण किया जिनमें से 98 की रिपोर्ट पेश की गई। जांच में कमियां मिलने पर संबंधित विभागों को सुधार के निर्देश दिए गए हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में नाकाम नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीएमओ सीएमओ और सीडीपीओ को भी नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने छात्रावासों की समस्याओं का डेटा तैयार कर जल्द सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बालाघाट. शहर मु यालय के बस स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के मनहरण साहू दुर्ग से बलदाऊ राम पटेल टेकेश्वरी निर्मलकर श्रीमती भगवती पटेल करण साहू व ग्राम पंचायत कु हारी सरपंच सावन पिछोड़े डॉ. फागूलाल मोहारे उपस्थित रहे। जिनके द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के लिये खान-पान के बारे में जानकारी दी। बालाघाट: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 13 जनवरी को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 13 और 15 जनवरी को आयोजित होगा। एनसीसी अधिकारी खिलेंद्र बिसेन ने बताया कि इसमें सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद भारती पारधी और पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन पार्षद मनीष नेमा मौसम बिसेन और जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उत्सव का शुभारंभ किया गया।