ट्रेंडिंग
प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को यूं ही ईमानदार नही कहा जाता ...उसकी झलक उनके हर कार्यक्रम में मिल ही जाती है ...सीहोर के महोडिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिले की आष्टा की रिश्वत मांग रही तहसीलदार को लेकर साफ शब्दों में कहा की उसे जिले से भगा देंगे .... - दरअसल सीहोर के महोडिया गांव में आयोजित शासकीय कार्यों के लोकार्पण समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में मौजूद अधिकारियों को नजीर देते हुए कहा की सीहोर जिले की आष्टा की रिश्वत मांग रही एक महिला तहसीलदार को लेकर साफ शब्दों में कहा अभी हटाया है अब उसे जिले से भगा देंगे.