Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Jan-2025

एक्शन में एसपी: खुले में शराबखोरी कर रहे युवकों को खदेड़ा छिंदवाड़ा एसपी अजय पाण्डे सोमवार शाम को एक्शन मोड़ में नजर आए। उन्होंने शहर के मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड के सामने स्थित शराब दुकान के सामने खुलेआम शराबखोरी कर रहे युवकों को खदेड़ा। इस दौरान उन्होंने हाथ मे लठ लेकर शहर मुख्य मार्गों में पैदल निकलकर भ्रमण किया। अब उनके इस सिंघम अंदाज की फ़ोटो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रही है अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से लाखों के सोने-चांदी के जेवर बरामद तीन गिरफ्तार बिछुआ पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर महाराष्ट्र के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिछुआ मोहखेड़ लावाघोगरी और पांढुर्ना में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने 9.5 तोला सोना और 35.695 तोला चांदी के जेवर जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी राहुल उइके सूरज कुशवाहा और हिमांशु दोयजोड़ नागपुर (महाराष्ट्र) के निवासी हैं और इन पर मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं। एसपी अजय पांडे के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को दबोचा। आरोपियों के पास से स्कूटी और चोरी के जेवर बरामद हुए। सभी आरोपियों पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया गया है । सांसद ने करोड़ों की लागत से बनने वाले दो उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन परासिया विकासखंड के सोनापिपरी और खिरसाडोह में 65-65 लाख की लागत से बनने वाले दो उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का भूमिपूजन सोमवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम मोहन यादव के सहयोग से जिले में 82 स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति दी गई है। सांसद ने बताया कि इन केंद्रों से न केवल इलाज की सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। फव्वारा चौक से अतिक्रमण हटाया दुकानदारों पर ठोंका जुर्माना नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को शहर के फव्वारा चौक और गायत्री मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले ने निर्धारित सीमा से बाहर लगी दुकानों को व्यवस्थित कराया जिससे यातायात बाधा की समस्या हल हो सके। कार्रवाई के दौरान 4400 रुपये का दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और दुकानदारों को तय सीमा में ही दुकान संचालन के निर्देश दिए गए। इससे पहले भी दल ने अलग-अलग क्षेत्रों से गुमठियों को हटाकर यातायात सुधारने का प्रयास किया था। निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। 14 से 28 जनवरी तक आनंदम उत्सव का होगा आयोजन कलेक्टर शशीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों जैसे सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय जन आकांक्षा विभिन्न आयोगों और न्यायालयों से जुड़े मामलों की समीक्षा की और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसी के साथ 14 से 28 जनवरी तक होने वाले आनंदम उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस उत्सव कबड्डी खो-खो बोरा रेस रस्साकशी चम्मच दौड़ आदि के साथ लोक संगीत नृत्य भजन कीर्तन और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शराब पीकर तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था ट्रक पुलिस ने पकड़ा मामला दर्ज सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक को यातायात पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली एक ट्रक जो कि यूपी का है। वह तेज गति से ट्रक चालकर आसपास चल रही गाड़ियों को टक्कर मार दिया है। तत्काल घेराबंदी कर ट्रक को रोककर उसे यातायात थाने में खड़ा किया है ।जांच में पता चला कि शराब के नशे में चालक ट्रक को चला रहा । आरोपी चालक पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर किया है। श्री अन्न फूड फेस्टिवल का शुभारंभ कल देशी व्यंजनों ले सकेंगे लुत्फ छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय श्री अन्न (मिलेट्स) फूड फेस्टिवल का आयोजन 14 और 15 जनवरी को दशहरा ग्राउंड में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मंगलवार दोपहर 01 बजे सांसद विवेक बंटी साहू और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह करेंगे। मेले में 30 से अधिक फूड स्टॉल पर ज्वार बाजरा कोदो कुटकी रागी से बने व्यंजन जैसे मक्के की रोटी रागी सूप कुटकी की खीर बाजरे की खिचड़ी महुआ की पूड़ी आदि देशी व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे। साथ ही हैंडिक्राफ्ट और वन औषधियां के भी स्टाल लगाए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए तकनीकी मिलेट्स गैलरी बनाई गई है। फेस्टिवल कल दोपहर 12 से रात 10 बजे तक संचालित होगा। फ्री में मांगी शराब नहीं मिलने पर की तोड़-फोड़ फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक बीते दिनों धरम टेकड़ी के पास एक डॉक्टर से जबरन मारपीट करने ताना नगर शराब भट्टी से फ्री में शराब मांगने और शराब नहीं मिलने पर तोड़ फोड़ कर शहर में उपद्रव करने वाले छह उपद्रवियों की छिंदवाड़ा पुलिस ने अच्छी खबर ली। उपद्रव मचाने वाले इन युवाओं पर धरम टेकड़ी चौकी में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और आज देर शाम सभी को धरम टेकड़ी चौकी से कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला। और जुलूस के दौरान पूरे रास्ते ये लोग गुंडागर्दी नहीं करेंगे का जपनाम करते हुए चले। पुलिस ने जिन उपद्रवियों को पैदल कोर्ट तक पहुंचाया उनमें मलंग मालवी विक्की यादव मोहसिन खान इरफान खान सौरभ चंद्रवंशी रेहान खान शामिल हैं कोर्ट से सभी को जेल भेज दिया गया है। 05 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन जुन्नारदेव नगर पालिका में 5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सांसद ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता अभियान में सहयोग और एक पेड़ मां के नाम अभियान की सराहना की । उन्होंने जिले भर में नए 82 स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति और कोयला खदानों के पुनः संचालन के लिए किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। सीएमओ नेहा धुर्वे ने जानकारी दी कि संजीवनी क्लिनिक अधोसंरचना विकास योजना और कायाकल्प अभियान के तहत कार्यों का लोकार्पण किया गया। वाह रे निगम 600 मीटर में तीसरा बस स्टैंड बनाने की कवायद हमेशा चर्चाओं में रहने वाला नगर निगम विभाग एक बार पुनः चर्चाओं में है। शहर में बढ़ता ट्रैफिक का दबाब होने के बाद भी अब नगर निगम तीसरा बस स्टैंड बनने की तैयारी के प्रयास में है। दरअसल सफेदपोश और अफसरों के रचे चक्रव्यूह में करोड़ो क़ीमत की चीरघर भूमि बुरी तरह फंस गई है। सिटी बस टर्मिनल के नाम पर खेले जाने वाले इस खेल को पूरा करने की जल्दबाजी में इस पहलू को भी दरकिनार कर दिया है कि जिस चीरघर की भूमि पर नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है वह 600 मीटर में बनने वाला तीसरा बस स्टैंड होगा। बता दे कि छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है जहां शहर के बीचों बीच वर्तमान में दो बस स्टैंड स्टैंड संचालित हो रहे जबकि अन्य जिलों में बस स्टैंड शहर से बाहर होते है जिससे शहरवासियों को ट्रॉफिक से काफी निजात मिलती है । अब देखना होगा कि तीसरा बस स्टैंड कब तक बनता है और उसके बाद शहर के ट्रॉफिक का दबाव कितना हद पार करता है। कर्ज से परेशान दम्पति ने खाया ज़हर मौत छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम पांडु पिपरिया रविवार- सोमवार की दरमियान रात कर्ज से परेशान पति पत्नी ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। जिससे दोनो की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लखन सिंह रघुवंशी और पत्नी सुमिलता दोनो अपने ग्राम में किराना दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है उन्होंने लाखों रु कर्ज लिया हुआ था । और कर्ज के कारण दोनो कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे । इसी को लेकर उन्होंने देर रात जहर का सेवन कर लिया। दम्पति के दो पुत्र है जो इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे है । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।