1. कैलिफोर्निया वाइल्ड फायर का असर ऑस्कर 2025 पर: कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी आग ने सैकड़ों घरों को राख में बदल दिया है। इस त्रासदी में कई हॉलीवुड सितारों के घर भी तबाह हो गए हैं। आग के चलते अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा जो 17 जनवरी को होने वाली थी अब पोस्टपोन कर दी गई है। इसके साथ ही नॉमिनीज की लंच सेरेमनी और वोटिंग की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डोल्बी थिएटर में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी तय समय पर होगी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस के सीईओ बिल क्रेमर ने कहा यह समय कठिन है और हम सभी प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। 2. आदर जैन और अलेखा की गोवा में शादी: करीना कपूर करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन ने गोवा में अपनी मंगेतर अलेखा से शादी कर ली है। यह शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। करिश्मा कपूर नीतू कपूर और कपूर खानदान के अन्य सदस्य शादी में शामिल हुए। यह शादी गोवा के एक निजी स्थान पर बेहद खूबसूरती से आयोजित की गई। 3. धूम 4 के लिए रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन: रणबीर कपूर जल्द ही धूम 4 में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर इस फिल्म के लिए अपने लुक को पूरी तरह बदलने वाले हैं। फिल्म की प्रोडक्शन टीम फिलहाल दो फीमेल लीड की तलाश कर रही है जिसमें साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को प्राथमिकता दी जा रही है। रणबीर इस फिल्म की तैयारी अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे। 4. जयम रवि ने बदला अपना नाम: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयम रवि ने अपने फैंस को चौंकाते हुए घोषणा की है कि अब वह अपने असली नाम रवि मोहन के साथ जाने जाएंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा सिनेमा से मेरा गहरा लगाव है और मैं फैंस को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं। अब मुझे रवि मोहन के नाम से जाना जाए। जयम रवि के इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है। 5. वरुण धवन का वायरल बिहाइंड द सीन वीडियो: वरुण धवन और नरगिस फाखरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी फिल्म मैं तेरा हीरो के सेट का है जिसमें वरुण डायरेक्टर के बार-बार कट बोलने के बावजूद नरगिस से कोजी होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वरुण धवन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि डायरेक्टर के गुस्से के बावजूद वरुण और बाकी क्रू मेंबर्स हंसते हुए दिख रहे हैं।