1. अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी: अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज भारी उछाल देखा गया। अदाणी पावर के शेयरों में 18% की तेजी दर्ज की गई जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 10% ऊपर रहे। ग्रुप का कुल मार्केट कैप 12.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। 2. सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा: चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.9% बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान 3.74 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया गया। इनमें कॉर्पोरेट टैक्स 7.68 लाख करोड़ और नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स 8.74 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं। 3. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी: आज के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 76800 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 150 अंकों की बढ़त के साथ 23250 पर कारोबार कर रहा है। सरकारी बैंकों मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी देखी गई। 4. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का धमाकेदार लिस्टिंग: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का शेयर BSE पर 29% ऊपर ₹374 पर लिस्ट हुआ। इसका IPO 195.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में इसे 256.46 गुना बिडिंग मिली। 5. लक्ष्मी डेंटल का IPO पहले दिन शानदार प्रदर्शन: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के IPO को पहले दिन 5.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में इसे 12.61 गुना बिडिंग मिली जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में यह 10.89 गुना सब्सक्राइब हुआ।