Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2025

क्रांति के दिन हर-हर नर्मदे के उद्घोष के साथ श्रद्धालु स्नान करने के लिए नर्मदा के घाटों पर जुट रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इस आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सुबह सूर्योदय के साथ ही जबलपुर के घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ने की उम्मीद है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ साथ ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन सकें। जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत औरैया मंडी के पास झोले में शराब रखकर बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओरिया नई मंडी के पास एक युवक बड़ी मात्रा में शराब की खेत लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम रवाना की गई जहां संदिग्ध से तलाशी लेने पर 329 का वी देसी मदिरा झूले में रखी पाई गई पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम पवन केवट बताया है जो की सुतलाई ग्राम में रहता है जबलपुर के गोहलपुर थानांतर्गत अमखेरा में स्तिथ फर्नीचर गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई।देखते ही देखते ही आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया।वही फर्नीचर गोदाम मालिक मोहसिन खान ने तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी जहा सूचना पर मौके पर पहुचीं दमकल की दो गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया।वही मोहसिन खान ने बताया की शार्ट सर्किट की वजह गोदाम में आग लग गई।वही करीब दुकान में रखा 10 लाख रु का समान जलकर खाक हो गया। जबलपुर पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 15 फायर आर्म्स और 18 कारतूस बरामद किए गए। इस कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया था जिनके दिशा-निर्देशों के तहत जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। अधारताल थाना क्षेत्र में रविवार को हुआ दर्दनाक सड़क हादसा पूरी तरह से दिल दहला देने वाला था। तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नीरज ज्वेलर्स के पास हुआ जहां बाइक सवार की मौत ने आसपास के इलाके में अफरातफरी मचा दी।