लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है इनमें राजधानी भोपाल से रविंद्र यति को भोपाल शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । तो वहीं भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है । भोपाल शहर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र यति नगर निगम में पार्षद और एमआईसी मेंबर भी हैं । वह प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के बिष्णु दत्त शर्मा के समर्थक हैं । वहीं दूसरी ओर भोपाल ग्रामीण के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं तीरथ सिंह मीणा बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के समर्थक हैं और उन्हें हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त है ।