Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Jan-2025

भारत की संसदीय समिति ने फेसबुक वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को ऑपरेट करने वाली कंपनी META को मानहानि का समन भेजने की तैयारी की है। यह समन META के CEO मार्क जुकरबर्ग के उस बयान को लेकर होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड के बाद भारत में मोदी सरकार हार गई थी। महाकुंभ का पहला अमृत (शाही) स्नान करीब 12 घंटे बाद खत्म हो गया। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए जा रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर की परफॉर्मेंस के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। ICC ने उनके साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया था।विमेंस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को यह अवॉर्ड मिला। भारत की स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका की एन मलाबा भी रेस में थीं। सदरलैंड ने 5 मैच में 9 विकेट लिए और 269 रन भी बनाए थे। मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। गुजरात के अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल का आयोजन हुआ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंग उड़ाई। इस उत्सव में 47 देशों और 11 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए। जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में पतंगों की विशेष झांकी सजाई गई वहीं तमिलनाडु में पोंगल के अवसर पर जल्लीकट्टू की शुरुआत हुई और चेन्नई एयरपोर्ट को खास लाइटिंग से सजाया गया। असम में बिहू पर्व की रंगत नजर आई। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO निवेशकों के लिए खुला है जिसमें प्राइस बैंड ₹85-₹90 तय किया गया है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट यानी 165 शेयर्स के लिए ₹14850 और मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2145 शेयर्स के लिए ₹193050 तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने 50% हिस्सा QIB 35% रिटेल निवेशकों और 15% NII के लिए रिजर्व किया है। 2002 में स्थापित यह कंपनी रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी है जो एयर कंडीशनर ऑटोमोबाइल फार्मा और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए उत्पाद प्रदान करती है।