आस्था और उमंग के साथ मनाई मकर संक्रांति नदी तट और पिकनिक स्थलों पर रही भीड़ होम स्टे कराएंगे बालाघाट की सभ्यता और संस्कृति से रूबरू मुक्की बैगा हाट में मनाया गया बाघ महोत्सव मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को जिलेभर में आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही नदी तट और जलाशयों पर डुबकी लगाकर सूर्य देव को गुड़ और तिल का अर्घ्य अर्पित किया। शंकरघाट जागपुर घाट गर्रा वैनगंगा पुल सहित कई पिकनिक स्थलों पर भारी भीड़ रही। बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी का आनंद लिया जिससे आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार हो गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। यह हिन्दू धर्म का नया साल का पहला पर्व है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में उत्साह और उल्लास का माहौल लाता है। श्याम मित्र मंडल ने इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा के भजन-कीर्तन का आयोजन 14 जनवरी को पीजी कॉलेज समीप नवीन कन्या स्कूल परिसर में किया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 11 बजे गोंदिया रोड स्थित नए राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा से हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। यात्रा हनुमान चौक महावीर चौक मेन रोड और राजघाट चौक होते हुए कालीपुतली चौक से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। रात्रि में खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जिसमें भजन गायकों ने श्याम बाबा के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सहयोग से टेकाड़ी पंचायत के तीन गांव टेकाड़ी केरा और पीपरटोला में 6 होमस्टे स्थापित किए गए हैं। सांसद द्वारा ग्रामीणों को समर्पित इन होमस्टे का संचालन अनुपमा एजुकेशन संस्था और ग्राम पर्यटन समिति द्वारा किया जा रहा है। केरा में 4 और टेकाड़ी व पीपरटोला में 1-1 होमस्टे पर्यटकों के लिए तैयार किए गए हैं। इनका उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव देना ग्रामीण संस्कृति का प्रचार करना और ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना है। यह पहल क्षेत्र के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मुक्की गेट के समीप स्थित बैगा हाट में कॉर्बेट फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बाघ महोत्सव मनाया गया जिसमें करीब २० स्कूलों के बच्चो को सम्मिलित किया गया इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम इको रंगोली स्टोन पेंटिंग और फेस पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भागीदारी की और महोत्सव का आनंद लिया। बताया गया कि यह कार्यक्रम कॉर्बेट फाउंडेशन और सेंचुरी नेचर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम है। कॉर्बेट फाउंडेशन वन्य जीव संरक्षण पर कार्य करती है जो कि कान्हा टाइगर रिजर्व एवं आस पास के गांवों में अपनी सेवा प्रदान करती है। वारासिवनी निवासी विनोद सचदेव ने सिंधी समाज कल्याण समिति वारासिवनी पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की गोपनीयता भंग करने की बात कही है। 14 जनवरी को पत्रकारों से चर्चा करते हुए सचदेव ने बताया कि समिति 2007 से पंजीकृत है लेकिन अब तक आय-व्यय का ऑडिट नहीं कराया गया। समिति का कोई बैंक खाता भी नहीं है और करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है। उन्होंने बताया कि मामले में वारासिवनी थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया गया। शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष जांच की मांग की।