Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2025

निकाय चुनावों में सत्ता दल भाजपा अपनी जीत बरकरार रखने के लिए लगातार एक्टिव मोड में कार्य कर रही है जिसके चलते राजधानी देहरादून के चौधरी फार्म में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया जिसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील भी की। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न निकायों में जिस तरह जनता की सहभागिता देखने को मिल रही है उससे कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी और सभी निकायों में भाजपा को भारी अंतर से जीत मिलेगी। वहीं देहरादून के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि जितना समर्थन युवा और मातृशक्ति का मिल रहा है उससे भाजपा देहरादून में भारी मतों से जीतने वाली है और विपक्ष दूर-दूर तक कहीं नज़र नहीं आ रहा है। आज साल का पहला मकर संक्रांति का स्नान है इसी को लेकर देशभर के अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही घर मे सुख शांति देशभर में आपस मे भाईचारा बना रहे उसकी कामना कर रहे हैं। साल के पहले स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली पंजाब हरियाणा बिजनौर उत्तर प्रदेशनेपालउत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में सुबह से स्नान कर दान पूण्य भी कर रहे हैं कहा जाता है इस दिन गंगा में स्नान करने के साथ ही दान पुण्य का एक बड़ा ही महत्व माना गया है। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में सरकार निकाय चुनाव ने हार के डर के चलते चुनाव नहीं करवा रही थी और अब जब हाईकोर्ट ओर विपक्ष के दबाव के चलते मजबूरी में चुनाव करवा रही हैबिष्ट ने कहा कि बीजेपी को घोषणा पत्र जारी करने की आवश्यकता है क्योंकि कांग्रेस अपनी प्राथमिकताओं को लेकर जनता के बीच जा रही और जल्द ही घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा उनके द्वारा कोई पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच अपनी प्रथमिकता बता रहे है और जनता भी जानती है कि कांग्रेस ही जनता के सपनों को साकार कर सकती है । हल्द्वानी में कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ भट्ट अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं आज हल्द्वानी में भाजपा के कार्यालय में सांसद नैनीताल अजय भट्ट के समक्ष अपने समर्थ के साथ भाजपा में शामिल हो गए वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भारत ने कहा कि कांग्रेस में जो सपा का समर्थन लेकर अपने इरादे ने एक कर दी है कि कांग्रेस केवल गुत्थबंधन की सरकार है इसमें कोई विकास नहीं होता इसलिए मैं पुणे अपने घर में वापसी की है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मयूख महर का आपशी विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है अक्याश लगाए जा रहे है कि जल्द ही मयूख महर भी भाजपा का दामन थाम सकते हैजिसको लेकर भाजपा के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी के नेताओं के संपर्क में है और जल्द ही कांग्रेस के कई नेता मयूर प्रखर के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रूद्रप्रयाग में प्रेस वार्ता कर कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव जीत रही है उन्होंने कहा भाजपा में जिन नेताओं ने बगावत की है पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा पार्टी के आम कार्यकर्ता पार्टी के साथ डटकर खडे़ है। इसलिए भाजपा का कमल पूरे प्रदेश में खिल रहा है। वहीं रूद्रप्रयाग में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी व जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा लोकसभा से लेकर विधानसभा तक हमेशा नगरों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढा रहता है। रूद्रप्रयाग नगर में पूर्व में लगातार कांग्रेस का अध्यक्ष रहे हैं जबकि अन्य नगर पंचायतों में भी कांग्रेस का अच्छा जनाधार है। कांग्रेस के रूद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक भण्डारी ने कहा हम लगातार लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं और लोगों में कांग्रेस के प्रति अपार प्रेम और सहयोग है।