Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Jan-2025

कांग्रेस नेता मंगलवार को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) की राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट से मिले। राधे को सोमवार को नोटिस जारी कर आदतन अपराधी बताया गया था। अब इस मामले में राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। कल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए थे। मकर संक्रांति के मौके पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आज पतंग महोत्सव मनाया गया। यहां कई लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। यहां आर्केस्ट्रा म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई थी।महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक महेंद्र हार्डिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने पतंगबाजी के साथ-साथ सितोलिया और गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेलों का भी लुत्फ उठाया। भोपाल के कलेक्टोरेट और कमिश्नर ऑफिस को प्रोफेसर कॉलोनी में शिफ्ट करने के प्रोजेक्ट पर सांसद आलोक शर्मा की ऐसे समय पर आपत्ति आई है जब सभी प्लान बन चुके हैं। ऐसे में करीब 500 करोड़ रुपए लागत का यह प्रोजेक्ट अब अटक सकता है। अफसरों ने भी शिफ्टिंग की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है। सांसद इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिलने की बात कह चुके हैं। भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित फ्रैक्चर अस्पताल के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अस्पताल के मालिकों ने आवासीय निर्माण की अनुमति लेकर कॉमर्शियल अस्पताल खड़ा कर दिया है। यह याचिका शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बारी द्वारा दायर की गई है। जबलपुर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निजी भवनों में लगे रोड साइड सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी के अनुसार इस पहल से अपराधों की जांच में तेजी आएगी और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। मकर संक्रांति पर उज्जैन के शनि मंदिर से 108 बटुक ब्राह्मणों के साथ सूर्य देव की भव्य सवारी निकाली गई। ब्राह्मणों ने डमरू ढोल ताशे और शंखनाद के साथ भगवान सूर्य की शोभायात्रा निकाली। पालकी में विराजमान सूर्य देव का स्वागत उनके पुत्र शनि देव के प्रतीक स्वरूप ने किया। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न ग्रहों के ध्वज लिए बटुक ब्राह्मण चल रहे थे जो पिता-पुत्र के प्रेम का अद्भुत संदेश दे रहे थे।