Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025

1. शाह बानो का किरदार निभाएंगी यामी गौतम मां बनने के बाद यामी गौतम बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शाह बानो की जिंदगी पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभाएंगी। 1985 का यह ऐतिहासिक मामला ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ से जुड़ा था। शाह बानो ने तलाक के बाद गुजारा भत्ता पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सामाजिक और कानूनी चर्चा का केंद्र बना था। यामी ने कहा है कि यह उनके लिए एक नई चुनौती है और वह इस किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 2. शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 से बाहर बिग बॉस 18 के फिनाले से ठीक 5 दिन पहले शिल्पा शिरोडकर को शो से बाहर कर दिया गया। मिड-इविक्शन के दौरान शिल्पा पर यह आरोप लगा कि वह अपनी परफॉर्मेंस के बजाय विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के सहारे आगे बढ़ रही थीं। हालांकि उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह फिनाले तक पहुंचेंगी। अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो फिनाले ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे। 3. सलमान खान की सिकंदर का जलवा सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर ने ईद 2025 से पहले ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट सलमान के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित होगा। आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सिकंदर ने कई दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और फैन्स ने इसे भाईजान के लिए ईदी कहना शुरू कर दिया है। 4. आयशा जुल्का की टीवी पर वापसी 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई हैं। यह उनका पहला पूरा टेलीविजन प्रोजेक्ट है। आयशा ने इस शो को लेकर कहा है कि वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे दर्शकों के लिए खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। 5. मधा गजा राजा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल तमिल फिल्म मधा गजा राजा ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म के लीड रोल में साउथ स्टार विशाल हैं। यह फिल्म 2013 में रिलीज होनी थी लेकिन प्रोडक्शन और फाइनेंस की समस्याओं के चलते इसे टाल दिया गया था। अब जब यह फिल्म रिलीज हुई है तो इसे बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं। विशाल के शानदार एक्शन और संथानम के वन-लाइनर्स को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रीन्स बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जो इसकी सफलता को और भी मजबूत बना देगा।