हाई प्रोफाइल महिला नेत्री के साथ रेप MP के भाजपा नेता को जेल महिला नेत्री के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार MP की सीधी पुलिस ने भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान को एक हाई प्रोफाइल महिला नेत्री के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डैनिहा निवासी अजीतपाल को रीवा से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(1) 308(5) 296 251(3) और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में रेप और ब्लैकमेलिंग कर धन वसूली के गंभीर आरोप शामिल हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान के ने बताया कि अजीतपाल सिंह 3 साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी के प्राथमिक सदस्य थे। उन्होंने अभी तक सक्रिय सदस्यता भी नहीं ली थी। सागर में पहली बार दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति; अब तक 32 में से 11 रिपीट मध्यप्रदेश में भाजपा ने तीसरी सूची में 12 और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। सागर में पहली बार दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। यहां सागर में श्याम तिवारी और सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबलपुर में रत्नेश सोनकर ग्वालियर नगर में जयप्रकाश राजोरिया और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को कमान सौंपी गई है। भाजपा ने पहली बार में दो दूसरी बार में 18 और तीसरी बार में 12 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए हैं। इसके साथ ही अब तक 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई। दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड देर रात बिगड़ी हालत ग्वालियर में लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। घटना थाटीपुर के मैक्सन होटल की है। रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया है। होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा से उसकी मौत हुई है। मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। बुधवार को सुबह सतना रीवा मैहर मऊगंज सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाने की तैयारी में सौरभ शर्मा जिला अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा अब हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाने की तैयारी में है। इधर आयकर विभाग अब तक सौरभ की लोकेशन पता नहीं कर सका है। डिपार्टमेंट लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसके देश से बाहर जाने या आने की स्थिति में खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के भरोसे है। गौरतलब है कि 19 और 20 दिसम्बर की दरम्यानी रात राजधानी के मेंडोरी से जब्त किए गए 52 किलो गोल्ड और कैश के मामले में मोस्ट वांटेड सौरभ अभी भी आयकर विभाग के रडार से बाहर है। फूटी कोठी ब्रिज पर चाइना डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत इंदौर के फूटी कोठी ब्रिज पर चाइना डोर से युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है जब 22 वर्षीय हिमांशु सोलंकी अपने रिश्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान ब्रिज से गुजरते समय चाइना डोर से उसकी गर्दन कट गई। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हिमांशु महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था और पिछले एक साल से सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए की लागत से बना है। एयरपोर्ट से उड़ान संचालन की शुरुआत पीएम श्री वायु सेवा से होगी। एयरपोर्ट का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे। उनसे समय मांगा गया है। तारीख मिलते ही प्रदेश के सातवें एयरपोर्ट सतना से भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड हो सकेगी। उम्मीद है कि फरवरी से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। यहां से 19 सीटर कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकेगी। जिस IAS के खिलाफ निंदा प्रस्ताव उसे सरकार ने हटाया भोपाल नगर निगम के बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने जिस आईएएस के खिलाफ मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पास किया उसे सरकार ने हटा दिया है। अपर आयुक्त निधि सिंह को सरकार ने संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर बनाया है। मंगलवार को सिंह का सिंगल आदेश जारी हुआ। नगर निगम परिषद की मीटिंग 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें अपर आयुक्त सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था। बैठक में उनके खिलाफ विपक्ष और सत्ता पक्ष ने काम में लापरवाही जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने मोबाइल कॉल नहीं उठाने और फाइलें अटकाने की शिकायतें की थी। इसके चलते परिषद की बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।