ट्रेंडिंग
सीहोर के सेकड़ाखेड़ी जोड़ समाधि स्थल पर 14 जनवरी को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए 356 सैनिकों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने वीर सैनिकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने सिद्धपुर की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां का स्वतंत्रता संग्राम देश के पहले संग्रामों में से एक था। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि शहीद स्थल का सौंदर्यकरण और 5 करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं। संगीता ग्रुप ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।