जबलपुर की रांझी थाना पुलिस ने दो ऐसे अपराधियो को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जो लोगो को कमीशन की लालच देकर उनका बैंक में खाता खुलवाकर साइबर ठगी व आइपीएल के ट्रांजेक्शन में करते थे।मामले में जानकारी देते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की रांझी पुलिस ने शिकायत के आधार करौंदी नीवासी दीपक चडार और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है।जिनके द्वारा बैंक में खाता खुलवाकर पास बुकएटीएम और बैंक पासबुक में अपनी सिम का नंबर लगाकर सभी अपने पास रखकर उसका दुरुपयोग साइबर ठगी में उपयोग करते थे।जहा गिरफ्तार हुए दोनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है की उक्त खाते खुलवाकर वह किन्हें देते थे। 2. मध्य प्रदेश की बेटी आशा मालवीय ने महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए लद्दाख से साइकिल यात्रा शुरू कर 16300 किलोमीटर का सफर तय किया और जबलपुर पहुंची जहां पुलिस ने उनका भव्य स्वागत किया। 42630 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य लेकर निकली आशा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि दृढ़ संकल्प से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। 3. जबलपुर के कैंट थानांतर्गत पीर बगीचा वार्ड में वेदांसी खरे ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आमीन शरीफ और अकबर खान ने उनके घर में घुसकर पिता और उनके साथ मारपीट की जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले भी इन बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार को इनसे जान का खतरा है। 4. जबलपुर के पनागर वृहताकार सेवा सहकारी संस्था में एक अस्थायी कर्मचारी को प्रबंधक बना दिया गया जिसकी नियुक्ति केवल 89 दिनों के लिए हुई थी। इस व्यक्ति ने संस्था विरोधी कार्य कर शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। प्रशासनिक जांच में नियुक्ति अवैधानिक पाई गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भ्रष्टाचार (2018-2025) की वसूली और जिम्मेदारी तय करना अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है। 5. जबलपुर के सेठी नगर गुप्तेश्वर क्षेत्र में शराब दुकान खोलने की खबर से स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए और सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि 500 से ज्यादा परिवारों वाले इस इलाके में शराब दुकान से माहौल दूषित होगा बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी और असामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से विवादित फैसला वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर मांगें अनसुनी की गईं तो आंदोलन बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा। 6. जबलपुर के माढ़ोताल थानांतर्गत आईटीआई में 25 दीसम्बर को हुए विवाद में अजय गिरी की मौत के मामले को लेकर मृतिक की पत्नी और परिजनों ने आरोपियो को गिरफ्तार किए जाने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की 25 दीसम्बर को उनके पति अजय गिरी को दीपक पटेलबेड़ी पटेल ने फ़ोन कर पैसों के लेनदेन के चलते कॉल लगाकर बुलाया और उनकी अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।जहा पुलिस ने दीपक पटेलअंबर पटेल और राजा पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन 3 आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है।जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है।जिसमे मुख्य आरोपी बेड़ी पटेलप्रीत सोनकर और बबलू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है।जहा पीड़िता ने गुहार लगाई है इन आरोपियो की जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।