Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Jan-2025

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। ठहरने के लिए विशाल पंडाल बनाए जा रहे हैं और भोजन पेयजल बिजली साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुबेरेश्वर धाम में तीन स्थानों पर चिकित्सा टीमें तैनात रहेंगी जबकि सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आकस्मिक चिकित्सा के लिए हेल्थ कैंप एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए आयोजन समिति ने रेल विभाग से 22 फरवरी से 5 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। शहर और कुबेरेश्वर धाम के बीच परिवहन को सुचारू रखने के लिए ऑटो किराए और सवारियों की संख्या भी निर्धारित की जाएगी। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले का आयोजन भी चल रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रुद्राक्ष महोत्सव को अधिक भव्य और व्यवस्थित बनाने की तैयारी की जा रही है। सीहोर के लिए यह आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि प्रशासन और आयोजन समिति के लिए गौरव और जिम्मेदारी का विषय भी है।