Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Jan-2025

खुनाझिर ने कुंआ धसका तीन मजदूर दबे ...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुनाझिर खुर्द में मंगलवार दोपहर को एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कुआं धंसने से मलबे में मजदूर राशिद वासिद (दोनों 18 वर्ष) और सहजादी (50 वर्ष) दब गए। तीनों होशंगाबाद के बुधनी निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल जेसीबी मशीन की मदद से मलबा को हटाने का कार्य जारी है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी अजय पाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सभी मजदूरों के सर मलबे से ऊपर है। सभी से बात चीत जारी है। जल्द सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा । खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने बनाया निवालाआधा सर खा गया आदमखोर जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों पर आए दिन आदमखोर जंगली जानवर अपना निबाला बना रहे है। एक दिन पहले ही बिछुआ क्षेत्र में एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। और आज फिर खेत मे काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत है । एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि पेंच नेशनल पार्क से सटे कन्हान रेंज के ग्राम तिलका पहाड़ निवासी किसान गुलाब बेन्डे अपने खेत मे काम कर था। तभी अचानक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। श्री अन्न फूड फेस्टिवल का सांसद ने किया शुभारंभ कल देशी व्यंजनों ले रहे लुत्फ जिला स्तरीय श्री अन्न (मिलेट्स) फूड फेस्टिवल का शुभारंभ मगंलवार को सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। यह फेस्टिवल 14 और 15 जनवरी को दशहरा ग्राउंड में किया जा रहा है। इस मेले में 30 से अधिक फूड स्टॉल पर ज्वार बाजरा कोदो कुटकी रागी से बने व्यंजन जैसे मक्के की रोटी रागी सूप कुटकी की खीर बाजरे की खिचड़ी महुआ की पूड़ी आदि देशी व्यंजनों का लुत्फ आमजन ले रहे है । इसके साथ ही हैंडिक्राफ्ट और वन औषधियां के भी स्टाल भी लगाए गए है। विद्यार्थियों के लिए तकनीकी मिलेट्स गैलरी बनाई गई है। दो दिवसीय फेस्टिवल दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा । इस कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा लिया। सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिलेट्स स्वास्थ के लिये अमृत समान है इसे सभी लोग अपने दैनिक भोजन में जरूर शामिल करें। इस आयोजन में मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में 89 आवेदकों की समस्याएं सुनी प्जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को 89 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने जमीन सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम किसान सम्मान निधि छात्रवृत्ति शासकीय योजनाओं और आर्थिक सहायता से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। सिख समाज ने आतंकवादी पन्नू के बयान का विरोध कार्यवाही की मांग छिंदवाड़ा सिख समाज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कनाडा निवासी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के अयोध्या राममंदिर और महाकुंभ मेले पर हमले के बयान का समाज ने बहिष्कार किया और दिए गए बयान पर कड़ी निंदा व्यक्त की है। समाज ने स्पष्ट किया कि सिख समुदाय शांति और सौहार्द का प्रतीक है और ऐसे बयानों से सामाज सहमति नहीं रखता। सिख समाज ने खालिस्तान से जुड़ी किसी भी गतिविधि का समर्थन न करने का संकल्प लिया है। और प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग की कि इस प्रकार के उकसाने वाले बयानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सिख समाज ने गुरुपतवंत पन्नू की गतिविधियों को अस्वीकार्य बताते हुए देश की एकता और अखंडता के साथ खड़े रहने का संदेश दिया है। सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने मकर संक्रांति पर्व पर उड़ाई पतंग मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर मंगलवार को सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय के सामने स्थित ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में पतंग उड़ाकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। इस दौरान सांसद ने पतंग उड़ाकर पेंच लड़ाते हुए भी नजर आए। सांसद विवेक साहू ने जिलेवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दि है। छिंदवाड़ा में बनेगा आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का आश्रम अब छिंदवाड़ा में बनाया जाएगा। जिला समन्वयक श्रीमती श्वेता चड्डा ने बताया कि कुसमेली मंडी सिवनी प्राणमोती के पास आश्रम के लिए भूमि रजिस्ट्री ट्रस्ट के नाम पर मंगलवार की जा चुकी है। यह भूमि श्री श्री डेवेलपर्स के सुधीर भसीन हरीश बत्रा राजीव गुप्ता और शैलिन अग्रवाल द्वारा दान की गई है। इस आश्रम से जिले के हजारों साधकों को लाभ मिलेगा। इस संस्था के लीगल एडवाइजर नंदकिशोर तिवारी बनाए गए हैं। भूमि रजिस्ट्री के अवसर पर संस्था के ट्रस्टी संजीव जी नंदकिशोर तिवारी और अन्य वालंटियर्स मौजूद रहे। कबड्डी बास्केटबॉल वालीबाँल सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन छिंदवाड़ा में जारी सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन कबड्डी वालीबाल कैरम बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आरंभ हुई विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आए खिलाड़ियों की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अगले दौर में प्रवेश किया ।मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद कार्यालय के सामने बर्मन मैदान में पतंग बाजी में भी भारी संख्या में प्रतिभागियों ने लुफ्त उठाया ।वही फुटबॉल क्रिकेट में टीमों ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है बैडमिंटन के फाइनल देर शाम तक खेले जाते रहे विभिन्न मैदानो में संचालित की जा रही सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में नगर के खेल प्रेमी भारी संख्या में मैच देखने उपस्थित हो रहे हैं।