ट्रेंडिंग
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी निगम मंडल एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है । मोर्चा के पदाधिकारी ने मिलकर बुधवार को प्रथम चरण के आंदोलन में ज्ञापन सौंपा । राजधानी भोपाल में मोर्चा के प्रदेश संयोजक उदित भदौरिया प्रमोद तिवारी शारदा सिंह परिहार अशोक शर्मा के नेतृत्व में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया । 52 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा पिछले लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहा है लेकिन आज दिनांक तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिससे नाराज अधिकारी कर्मचारियों ने पहले चरण के आंदोलन के तहत प्रदेश भर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ।