धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी में एक युवक सागर साहू को इंस्टाग्राम पर एक रील पर अइसे का कमेंट करना महंगा पड़ गया। इसके बाद उसे गांव के स्कूल चौक के पास बुलाकर पांच युवकों ने अंधाधुंध चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया फिर उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया। अर्जुनी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। कांग्रेस आज ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय में ओबीसी को 30% आरक्षण मिला है क्या कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है? उन्होंने कहा कि यह आरक्षण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर दिया गया है। साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राजनीति भ्रम भय और भ्रष्टाचार पर आधारित रही है और कांग्रेस को ऐसी राजनीति करना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रम फैलाने वाली बातों में जनता अब नहीं आने वाली है।