Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Jan-2025

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की । उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के भ्रष्टाचार को लेकर थी । सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए सहारा इंडिया लिमिटेड की वेश कीमती जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद लिया । जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सहारा समूह की संपत्तियों को बेचकर निवेशकों का पैसा वापस लौटाया जाए । लेकिन संजय पाठक ने उनके और उनकी मां और भाई के नाम से कंपनियां बनाकर सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की करोड़ों की जमीनों को कौड़ियों को भाव में खरीद लिया । उन्होंने यह जमीन है राजधानी भोपाल में 110 एकड़ जमीन जबलपुर जिले की 100 एकड़ जमीन 20 करोड रुपए में कटनी में 100 एकड़ जमीन 22 करोड रुपए में खरीद ली गई । जिसका बाजार मूल करीब 200 करोड रुपए बताया जा रहा है ।