Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025

भाजपा मुख्यालय देहरादून में निकाय चुनाव के लिए आज घोषणा पत्र जारी किया गया। इस दौरान भाजपा मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पार्टी के संकल्पपत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और अब प्रदेश के विकास के लिए जनता निकाय चुनाव में भाजपा को विजय दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार भी बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का ये संकल्प पत्र आने वाले पांच सालों में प्रदेश के विकास का रोडमैप तय करेगा। पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का संज्ञान लिया है. इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.इसको लेकर मीडिया से बात चीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि ये घटना बहुत दुखद है और उसके लिए हमने वहां अस्पताल में जो कमी है उसे दूर करने के लिए कहा है। चिकित्सकों की जो कमी है उसके लिए तत्काल चिकित्सकों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं । संगम के सालाना समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड के कैविनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहाँ की सांस्कृतिक विरासत और संस्कार को मिलाने का नाम है संगम । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मकरसंक्रांति के अवसर पर संगम के बार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कहाँ की संगम ट्रस्ट जो सामाजिक कार्यों के साथ संस्कार और अपनी संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है वह अद्भुत है। वह संगम ट्रस्ट के दसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मकर संक्रांति पर आयोजित संगम मिलन समारोह पर बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रहे थे । वही जस्टिस लोक पाल सिंह ने संगम ट्रस्ट के कामों की सराहना करते हुए ट्रस्ट को और मजबूती से समाजसेवा की बात की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. राजेश कुमार तिवारी ने आश्वस्त किया कि जिन उद्देश्यों को लेकर संगम ट्रस्ट बनाया गया है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जाएगा । संगम ट्रस्ट के बिषय में सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में संगम कैसे ज़रूरत मंदलोगों को मदद पहुँचाया है और पहुँचा रहा है । संगम के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने पूरे प्रदेश से आए सभी पदाधिकारीओं और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व आईजी पुष्पक ज्योति ने कहाँ जैसा नाम वैसा काम की तरह है संगम ।उन्होंने कहा जिस तरह अपनी संस्कृति को संजोने का काम संगम द्वारा किया जा रहा है वह अतुलनीय है । कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण पांडेय ने यूपी और उत्तराखंड के कई संस्करणों को याद कर आये सभी लोगों का धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर कई क्षेत्रों से जुड़े कई प्रबुद्ध हस्तियों ने प्रदेश के समृद्धि एवं विकास के विषयों पर चर्चा की तथा प्रदेशवासियों को को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। चुनाव की दृष्टि से चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान देवप्रयाग थाना पुलिस ने एक वाहन से 20 पेटी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी करने का आरोप में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। इसके अलावा घनसाली थाना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब बारामद की है। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच आगे बढ़ानी शुरू कर दी है