Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Jan-2025

छिंदवाड़ा में मंगलवार दोपहर कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। 24 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई लेकिन शव अब तक बाहर नहीं निकाले जा सके हैं। एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी है। इंदौर में बाणगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर और अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों कर्मचारी 12 साल से कंपनी के करीब 100 फ्लैटों के किराए की रकम अपने अकाउंट में जमा कर रहे थे। कंपनी को इसकी जानकारी मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर के एक मॉल में भीषण आग लगने से ₹2 करोड़ के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गए। घटना का पता सुबह तब चला जब कर्मचारी काम पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने 4500 से ज्यादा फर्जी नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। ठग अब इन नंबरों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही एसपी सीधे पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। जल्द ही एक नई साइबर इन्वेस्टिगेशन सेल लॉन्च की जाएगी जो फ्रॉड की जांच और कार्रवाई को तेज बनाएगी। उज्जैन में शिप्रा नदी के ब्रिज से एक महिला ने कूदकर जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और शिप्रा तैराक दल ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मोटर बोट की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला ने इस कदम का कारण नहीं बताया। समय पर मिली सहायता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।