Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025

24 घण्टों की जद्दोजहद के बाद भी तड़प- तड़पकर तीनों मजदूरों की मौत मगंलवार दोपहर को छिंदवाड़ा मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूरी ग्राम खुनाझिर खुर्द में कुएं में काम कर रहे तीन मजदूर धंस गए थे। इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों मजदूरों को निकालने के जरूरी सभी तमाम प्रयास किये गए। लेकिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी मलवे में दबे मजदूरों को नही बचाया जा सका। कुएं की मिट्टी धंसने से अंदर काम कर रहे मां-बेटे समेत तीनों मजदूरों को 24 घंटे से अधिक हो जाने बाद भी खबर लिखे जाने तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। दुखद खबर ये सामने आई है कि लंबी जद्दोजहद के बाद भी तीनों जिंदगियों ने तड़प तड़प कर मौत के काल समाहित हो गए हैं। दोपहर के वक्त सीएम मोहन यादव ने तीनों मजदूरों के निधन पर शोक व्यक्त कर सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाने की घोषणा की है । मजदूरों के असामयिक निधन पर सांसद सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदना की व्यक्त. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित खुनाझिर खुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण पर तीन मजदूरों की आसामायिक निधन पर सांसद बंटी विवेक साहू ने शोक संवेदना व्यक्त की है सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया गया। इसी के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व सांसद नकुलनाथ भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दुःखद घटनाक्रम में अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है सभी तमाम नेताओ में दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। कलेक्टर ने बिना अनुमति के कुएं-बावड़ी के गहरीकरण और मरम्मत पर प्रतिबंध कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने खुनाझिर खुर्द गांव में बुधवार को कुएं के धंसने से तीन मजदूरों की मौत के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया। जिमसे जिले में कुंओं और बावड़ियों के गहरीकरण मरम्मत या ब्लास्टिंग कार्य अब सुरक्षा उपकरणों और एसडीएम की अनुमति के बिना प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के तहत कार्रवाई होगी। यह कदम आमजन की सुरक्षा और जान-माल के खतरे को रोकने के लिए उठाया गया है। जिला चिकित्सालय प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर नियुक्त कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल को अस्थाई रूप से जिला चिकित्सालय के प्रबंधन और निरीक्षण का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीएम के.सी. बोपचे ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के साथ किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देंगे। वे आवश्यकतानुसार अस्पताल प्रशासन को दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे और जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करेंगे। डिप्टी कलेक्टर अपनी रिपोर्ट नियमित रूप से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह कदम अस्पताल व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है। लेटलतीफी की रिकार्ड तोड़ रही पातालकोट एक्सप्रेस यात्री हलाकान छिंदवाड़ा से फिरोजपुर तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों बेपटरी हो गई है। रोजाना अपने ही पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए ट्रेन 10 से 12 घण्टे लेट चल रही है यूँ कहे कि सुबह आने वाली एक्सप्रेस शाम को पहुंच रही है और रात में रवाना हो रही है। इस लेटलतीफी के कारण यात्रियों को कई घण्टे ट्रेन के इंतजार स्टेशन बिताने पड़ रहे है। ऐसा भी मिलता जुलता हाल नागपुर शहडोल का भी है वह ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 3 से 5 घण्टे लेट चल रही है। इसी के चलते यात्री अब परेशान होते हुए नजर आ रहे है समापन दिवस के दिन भी मिलेट्स से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिलेट्स फूड फेस्टिवल के दूसरे दिन भी जिलेवासी अपने परिवार के साथ पोला ग्राउंड में आयोजित मिलेट्स मेले में पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर अपनी पसंदीदा सामग्री खरीदी तो वहीं दूसरी ओर रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मिलेट्स से बने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे रागी का सूप श्रीअन्न खिचड़ी खूद महुए की पूड़ी बाजरा बेसन लड्डू संवा चावल एवं मूंग दाल का चीला रागी की पौष्टिक मठरी मिलेट्स से बने बिस्किट आदि का लुत्फ उठाया। सांसद खेल कुंभ: वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम सांसद खेल कुंभ के तहत आयोजित 7 दिवसीय खेल महाकुंभ में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में जारी है। इस शानदार खेल से खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। जिला स्तर पर हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त के.आर. तिवारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। LIC अभिकर्ता संघ विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अभिकर्ता संघ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार परासिया रोड में स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में बढ़ा हुआ प्रीमियम और GST कम करना बीमाधारकों का बोनस बढ़ाना बीमा आयु 50 से 55 वर्ष करना और बीमाधन को 2 लाख से घटाकर 1 लाख करना शामिल था। अभिकर्ताओं ने अपने अधिकारों के संरक्षण की मांग भी की। संघ ने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शहर के अंबेडकर तिराहे पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 69वां जन्मदिन कल्याणकारी दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम जिले भर से आए पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ज्ञानेश्वर गजभिए ने सभा को संबोधित करते हुए मायावती के सामाजिक और राजनीतिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके नेतृत्व की सराहना की है । बोरवेल पंप कनेक्शन के लिए मांगी रिश्वत जेई और बाबू को लोकायुक्त ने दबोचा जिले के उमरानाला में स्थित विद्युत वितरण केंद्र में 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने वाले जे.ई. गजानन कडू और और बाबू पुनाराम कड़वेकर को लोकायुक्त टीम ने 6 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। किसान जगदेव डोंगरे ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि जे.ई. ने कुछ दिनों पूर्व स्थायी कनेक्शन देने के बजाय मुझे पर ही गलत तरीके से बिजली चोरी का मामला बनाकर 30 हजार रुपये की पेनल्टी नोटिस दिया और उसको सेटलमेंट करने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। मोलभाव के बाद यह राशि 6 हजार मे तय हुई। जैसे ही प्रार्थी ने रिश्वत मांगी रकम सौंपी वैसे ही लोकायुक्त ने दोनो को दबोच लिया। दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।