Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2025

पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में चायनीज मांझा की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। धारा 163 बीएनएसएस और धारा 144 के तहत चायनीज मांझा के निर्माण बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है।चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी किरनापुर छत्रपाल सिंह बैस और उनकी टीम ने किरनापुर के गुजरी चौक स्थित दुकान में विक्रेता नितेश सिंघल को चायनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा। मांझा जब्त कर विक्रेता के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा जिला अस्पताल का समय-समय लगातार निरीक्षण करने के बाद कई तरह से व्यवस्थाओं में सुधार देखने में आने लगा है। बुधवार को भी उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के आंकलन के उद्देश्य निरीक्षण किया। लेकिन इस बार उनके द्वारा किया गया निरीक्षण इस मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब जिला अस्पताल एनक्यूएएस प्रमाणन के लिए तैयारी कर रहा है। इसी लिहाज से कलेक्टर श्री मीना ने कुछ नई व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया। नगर व जिले के प्रतिष्ठित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में 15जनवरी को वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। एनसीसी अधिकारी खिलेंद्र बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम १३ जनवरी एवं 15 जनवरी दो दिवस तक आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं विघालय की खेल गतिविधियों आयोजन किया गया। आज वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर बालाघाट विधायक विकाश खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर पूजन अर्चन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी निमित्त नगर ईकाई लालबर्रा जिला बालाघाट के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत भारतीय खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएं जैसे कि खो-खो कबड्डी मैराथन दौड़ आदि का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज नगर ईकाई लालबर्रा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी की टीम के द्वारा आदिवासी बैगा समाज के लोगों की सेवाए कर रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को जिला मुख्यालय से १०५ किलो मीटर दूर बिरसा विकास खंड के भूतना गांव पहुंच कर निवासरत करीब १५० बैगा महिला पुरुष बच्चों को कंबल का वितरण कर बैगा समाज के लोगो को उक्त जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया। समाज सेवी श्याम कौशल ने सभी को बिस्कुट दिया सचिव महेंद्र मेश्राम ने बताया कि फाउंडेशन द्धारा इस ठंडी के मौसम में अबतक एक हजार कंबल स्कूली बच्चों को बैग बर्तन स्वेटर ड्रेस आदि का वितरण किया जा चुका है और यह क्रम निरंतन जा रहेगा। फाउंडेशन को अनेक दान दातायो के द्धारा सहयोग किया जा रहा है। १५ जनवरी को वन परिक्षेत्र उत्तर लामता सामान्य अंतर्गत अनुभूति कैंप का आयोजन महकपाठा भाग २ में किया गया। जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल लामता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांगोटोला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसेगाव शासकीय माध्यमिक विद्यालय लामता के स्कूली १२० विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्तर लामता सामान्य के परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमला द्वारा प्रकृति के इस सुरम्य वातावरण में पक्षी दर्शन कराया गया जिसमें दूरबीन की सहायता से विद्यार्थियों ने पक्षियों को देखा तथा उनकी विशेषताओं से अवगत हुए और सभी विद्यार्थियों को वन संरक्षण एवन्य प्राणी के सुरक्षा पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु सुझाव दिया गया।