Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2025

अंतरिक्ष में डॉकिंग करने वाला चौथा देश बना भारत भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफलता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 16 जनवरी को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) के तहत दो सैटेलाइट का सफलतापूर्वक डॉकिंग किया। इसरो ने इस मौके पर पूरी टीम को बधाई दी। दरअसल 12 जनवरी को इसरो ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट यानी स्पेडेक्स का सफल ट्रॉयल किया था। इसरो ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच दूरी पहले 15 मीटर फिर 3 मीटर तक रखी। इसके बाद दोनों सैटेलाइट को वापस सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया था। अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। बुधवार देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच कर लिया है। हालांकि एंडरसन ने कंपनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की पांचवी लिस्ट में 5 नाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात कांग्रेस ने 5 कैंडिडेट की पांचवी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 2 SC कैंडिडेट के नाम हैं। अब तक पार्टी 68 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब 2 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान बाकी है। बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता को टिकट दिया गया है। पार्टी ने करोल बाग से राहुल धानक को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा गया है। सैफ अली पर हमला चाकू के 6 जख्म सर्जरी की गई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले पीठ हाथ सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3.30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी का कहना है कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे सैफ का इलाज कर रहे हैं। सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी (मेड) भी जख्मी हुआ है। गोवा के मंदिर में भिड़े दो गुट 38 पर केस गोवा के पोरीम स्थित भूमिका मंदिर में दो गुट भिड़ गए। इस मामले में 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अनुष्ठान करने के अधिकार को लेकर मंदिर में वार्षिक कालोत्सव के दौरान एक समुदाय के भक्तों को कथित तौर पर मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया तो दो समूहों के बीच झड़प हो गई। उत्तरी गोवा के एसपी का कहना है कि झड़प के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत 38 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। त्रिपुरा में सीएम-मंत्री विधायकों का 100% वेतन वृद्धि विधेयक पारित त्रिपुरा विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री मंत्रियों स्पीकर और विधायकों के वेतन पेंशन और अन्य लाभों में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी वाले विधेयक को पारित कर दिया। विधेयक के अनुसार मुख्यमंत्री को अब 97000 रुपये मासिक वेतन और 13000 रुपये का भत्ता मिलेगा जबकि मंत्रियों और विपक्ष के नेता को 95000 रुपये और 12000 रुपये प्रति माह भत्ता मिलेगा। विधायकों को भी अब 93000 रुपये वेतन और 12000 रुपये भत्ते मिलेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों को 50000 से 48000 रुपये तक वेतन मिलता था। सुनील कुमार झा होंगे सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुनील कुमार झा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। बुधवार को कार्मिक मंत्रालय के आदेश में बताया गया कि झा 1993 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जनवरी 2027 तक सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। लोकायुक्त मुडा घोटाले की जांच जारी रखें: कर्नाटक हाईकोर्ट कर्नाटक हाईकोर्ट ने लोकायुक्त को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से जुड़े मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) साइट आवंटन अनियमितताओं की जांच जारी रखने की अनुमति दे दी। साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को अब तक की जांच के विस्तृत रिकॉर्ड दाखिल करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने लोकायुक्त जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था। जीएसटी: दवा निर्माता मैनकाइंड फार्मा पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना दवा निर्माता मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड पर वित्त वर्ष 18 से वित्त वर्ष 22 की अवधि के आंकड़ों में विसंगति को लेकर कोलकाता में कर प्राधिकरण की ओर से 2 करोड़ से अधिक का जीएसटी संबंधित जुर्माना लगाया गया है। मैनकाइंड फार्मा ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि कंपनी को 14 जनवरी 2025 को कोलकाता दक्षिण सीजीएसटी और सीएक्स के आयुक्त के कार्यालय से जुर्माना संबंधित आदेश प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के विधायक की 100 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की अटैच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आर वैथिलिंगम व अन्य की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की है। दोनों अचल संपत्तियां तिरुचिरापल्ली में स्थित हैं और मुथम्मल एस्टेट्स प्रा.लि. के नाम पर पंजीकृत हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के करीबी सहयोगी वैथिलिंगम तमिलनाडु विधानसभा में ओराथानाडु सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। मणिपुर: असम राइफल्स के कैंप पर ड्रोन से हमला मणिपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के कांगचुप तलहटी में स्थित कैंप पर ड्रोन से हमला कर दिया। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है। इस साल ड्रोन हमले की यह पहली घटना है। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने कैंप के गेट के पास ड्रोन से बम गिराया लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। ओडिशा सरकार पिता की हत्या मामले में सीबीआई जांच पर स्थिति स्पष्ट करे ओडिशा की विपक्षी पार्टी- बीजू जनता दल (BJD) की पूर्व विधायक दीपाली दास ने कहा है कि भाजपा सरकार को उनके पिता नव किशोर दास की हत्या मामले की सीबीआई जांच कराने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। 29 जनवरी 2023 को एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर नव किशोर दास की हत्या की थी। दीपाली ने कहा पिछले विधानसभा सत्र में दो भाजपा विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मोहन माझी की सरकार से मेरा सवाल है कि क्या वह सीबीआई जांच कराएगी? हमारे परिवार पर उंगलियां उठ रही हैं- क्या सरकार हमारे साथ खड़ी होगी? विदाई भाषण में बाइडेन बोले- अमीरों का वर्चस्व बढ़ रहा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात ओवल ऑफिस अपना विदाई भाषण दिया। बाइडेन ने अपने आखिरी भाषण में कहा कि देश में अमीरों के एक छोटे वर्ग का वर्चस्व बढ़ रहा है। इससे देश और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने देश में टेक-इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स के उभार पर चिंता जताई। बाइडेन ने इसे अमेरिकी नागरिकों के अधिकारों को खतरा बताया। 15 महीने बाद हमास-इजराइल में सीजफायर पर सहमति गाजा में 15 महीने से जारी जंग रोकने पर इजराइल और हमास सहमत हो गए हैं। सीजफायर के दौरान हमास गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा। बदले में इजराइल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा। हालांकि अब तक सीजफायर को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इजराइली पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा- हमास के साथ सीजफायर डील अभी नहीं हुई है। फाइनल डिटेल्स पर बातचीत जारी है। उधर अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कतर PM शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी ने सीजफायर डील की पुष्टि की। थानी ने कहा कि सीजफायर 19 जनवरी से लागू होगा। बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर अर्थ (IRE) के नाम हैं।वहीं अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चाइना की 11 संस्थाओं को प्रतिबंध की लिस्ट में जोड़ा है। यूनाइटेड स्टेट्स ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्री एंड सिक्योरिटी (BIS) ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिका का फैसला अमेरिकी NSA जेक सुलिवन के 6 जनवरी के हुए भारत दौरे के बाद आया। सुलिवन ने दिल्ली आईआईटी में कहा था कि अमेरिका उन नियमों को हटाएगा जो भारतीय परमाणु संस्थाओं और अमेरिकी कंपनियों के बीच सहयोग में बाधा डाल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में करीब एक महीने का समय बाकी है। 8 में से 6 टीमों ने अपना स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया। टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में ज्यादातर प्लेयर्स लगभग तय है। माना जा रहा है कि BCCI को तेज की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह ग्रुप स्टेज नहीं खेल सकेंगे। मोहम्मद शमी ने इंजरी से उबरने के बाद अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है वहीं कुलदीप यादव ने भी पिछले दिनों सर्जरी कराई थी। तीनों ही प्लेयर्स का सिलेक्शन मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है।