Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2025

महाकुंभ 2025 में एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में महिला ने साध्वी का भेष धारण किया है. जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कई लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. महाकुंभ के बीच ये महिला सुर्खियों में है. इन का नाम हर्षा रिछारिया (Sadhvi Harsha Richharia) है. जो एंकर और मॉडल हैं. अब वे आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हो गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर यही लिखकर रखा है. वे महाकुंभ शाही स्नान में भी शामिल हुईं. अब इसे लेकर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने सवाल उठाए हैं. शंकराचार्य ने कहा कि ‘महाकुंभ में इस तरह की परंपरा शुरू करना गलत है. महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता नहीं बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए था’. उन्होंने कहा कि ‘जो अभी यह नहीं तय कर पाया है कि संन्यास की दीक्षा लेनी है या शादी करनी है उसे संत महात्माओं के शाही रथ पर जगह दिया जाना उनुचित है. श्रद्धालु के तौर पर शामिल होतीं तब भी ठीक था लेकिन भगवा कपड़े में शाही रथ पर बिठाना पूरी तरह गलत है.’ वही साध्वी हर्षा रिछारिया ने रोते हुए अपना वीडियो जारी किया है।