Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2025

भोपाल में टला बड़ा हादसा! रात में पहुंचे अधिकारी पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल गुरुवार रात धंस गया भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल गुरुवार रात धंस गया। इसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अब भारी वाहन भोपाल होकर करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जा रहे हैं।यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था। पुल बंद होने से यातायात पर असर पड़ा है। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। शिवराज के सीहोर में नरेश मेवाड़ा को कमान बीजेपी ने 9 और जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की है। गुरुवार रात को घोषित नामों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत सतना में भगवती प्रसाद पांडे खरगोन में नंदा ब्रह्माणे पांढुर्णा में संदीप मोहोड शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर​​​​​ को जिले की कमान सौंपी गई है। भोपाल के सबसे लंबे GG फ्लाई ओवर का काम पूरा भोपाल के सबसे लंबे GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर का काम पूरा हो गया है। पौने 3 किमी लंबा यह ब्रिज 121 करोड़ रुपए की लागत से बना है। 15 दिन में थर्ड आर्म यानी तीसरी भुजा और सर्विस लेन भी पूरी हो गई है। इस ब्रिज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी कर सकते हैं। भोपाल-इंदौर में कोहरा ग्वालियर-चंबल में बादल मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा जबकि भोपाल इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। इस बार जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अनुमान है। शुक्रवार सुबह से भोपाल इंदौर समेत अधिकतर जिलों में कोहरा छाया रहा। शाजापुर-सागर में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से गुरुवार को श्योपुर मुरैना में बारिश हुई जबकि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ और उसके दोस्त की तलाश भोपाल के मेंडोरी में 19 20 दिसम्बर 2024 की रात इनोवा कार से आयकर विभाग ने 52 किलो गोल्ड और कैश बरामद किया था। इस मामले में आयकर विभाग आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल की तलाश है। उसे आयकर ने समन भेजा था लेकिन वो बयान देने के लिए नहीं आया।ऐसे में उसकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। शरद आयकर के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जांच के दायरे में है। सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद की कम्पनी अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से विभाग को बड़े खुलासे की उम्मीद है। चांचौड़ा में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की सबसे बड़ी कार्रवाई गुना के चांचौड़ा में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की सबसे बड़ी कार्रवाई गुरुवार को हुई। वन विभाग का दावा है कि उसने राजस्व व पुलिस की मदद से 900 बीघा वन भूमि मुक्त कराई। इस पर 41 लोगों ने कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस बल था इसलिए कोई विरोध करने नहीं पहुंचा। 60 जेसीबी के जरिए वनभूमि पर बोई गई सरसों गेहूं व अन्य फसलों को रौंद दिया गया। इसके बाद वहां बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए जिससे बाद में कोई दोबारा फसल बोने न पहुंच जाए। कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू की गई और दोपहर बाद तक चलती रही। रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि चांचौड़ा में बीते कुछ माह के दौरान हुई यह 13वीं बड़ी कार्रवाई है परीक्षा के नंबर नहीं बताए सीधे इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट दे दी सहकारी क्षेत्र के शीर्ष बैंक ( (अपैक्स) में एडिशनल सीईओ मैनेजर समेत 118 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। लिखित परीक्षा का पूरा रिजल्ट जारी किए बिना इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट बन गई।यही नहीं भर्ती के नियमों के हिसाब से एक पद के विरुद्ध तीन गुना अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाने थे पर ऐसा नहीं किया गया।लिस्ट में विभागीय मंत्री विश्वास सारंग के ओएसडी व बैंक में कैडर (मानव संसाधन विभाग) का काम देख रहे संजय मोहन भटनागर के बेटे अनुराग मोहन भटनागर एमडी मनोज कुमार गुप्ता के भतीजे प्रथम गुप्ता अपैक्स बैंक के ओएसडी अरुण मिश्रा के भतीजे संकल्प मिश्रा के साथ रिटायर्ड ज्वाइंट रजिस्ट्रार एसएन कोरी की बेटी मोना का नाम है। ये सभी मैनेजर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू की लिस्ट में हैं। तहसीलदार की तलाश में 10 घंटे में 3 बार दबिश ग्वालियर महिला थाना पुलिस को शहर के सबसे दबंग तहसीलदार की तलाश है। महिला थाना पुलिस ने दस घंटे में तीन बार तहसीलदार की तलाश में दबिश दी। लेकिन वह घर पर नहीं मिले। पुलिस भू राजस्व कार्यालय भी पहुंची जहां यौन शोषण की शिकायत के बाद सात दिन पहले उन्हें अटैच किया गया था। लेकिन वहां पता लगा कि भितरवार से ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने अभी तक ज्वाइन ही नहीं किया है। देर रात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का तबादला जबलपुर एसपी ने अपने विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए देर रात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों (टीआई) का तबादला किया। एसपी संपत उपाध्याय ने कोतवाली थाना प्रभारी भुवन देशमुख को क्राइम ब्रांच भेजा है जबकि माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है। इसके साथ ही बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को खमरिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच में तैनात अर्चना जाट को खितौला थाना प्रभारी बनाया गया है। सड़क व फ्लायओवर से ही नहीं होगा इंदौर का विकास इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा के लिए आए प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला ने जमकर फटकार लगाई। उनका कहना था कि हर बार समीक्षा में फ्लायओवर और सड़क के अलावा कुछ नहीं होता है। इनका इंपेक्ट असेसमेंट करें। इनसे कितने रोजगार मिलेंगे इनमें लोगों को मेडिकल खेल शिक्षा से संबंधित क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी यह भी दिखाएं। कलेक्टर आशीष सिंह और सीईओ आरपी अहिरवार मौजूदगी में प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि अब समय है इंदौर के लिए वियाना विम्बलडन की तरह प्लानिंग की जाए। वह एक गांव है लेकिन 13 हेक्टेयर की योजना ने तस्वीर बदल दी। भोपाल संभाग ने जीती गायकवाड़ ट्रॉफी - खिताबी मुकाबले में ग्वालियर को एक पारी व 23 रनों से हराया :: भोपाल संभाग ने हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। ग्वालियर व भोपाल संभाग के बीच खेले गये अंडर-18 बॉयज इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के चार दिवसीय फायनल मुकाबले के अंतिम दिन ग्वालियर की दूसरी पारी को 209 रनों पर समेट कर भोपाल ने यह मुकाबला एक पारी और 23 रनों से अपने नाम कर लिया। भोपाल के प्रतीक शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में “मैं भी बाघ’’ और “हम हैं बदलाव’’ थीम पर अनुभूति कार्यक्रम भोपाल वन विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को वन वन्य-जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुवार को अनुभूति कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से “मैं भी बाघ’’ और “हम हैं बदलाव’’ थीम पर शिविर आयोजित हुआ। इसमें शासकीय नवीन कन्या विद्यालय तुलसी नगर भोपाल की 99 छात्राओं 3 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। शिविर में छात्राओं को बाघ पर आधारित फिल्म दिखायी गयी। फिल्म के माध्यम से बताया गया कि बाघ हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। चलती कार में लगी आग हुई खाक इन्दौर वीआईपी एयरपोर्ट रोड पर उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब एक चलती कार में आग लगने के बाद वह धूं धूं कर जलने लगी।‌घटना आज रात करीब आठ बजे की है। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड के अनुसार रात करीब पौने आठ बजे मिडफ्लाइट रेस्टोरेंट के पास चलती कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर रवाना हुई। बताया जा रहा है कि कार के बोनट में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकला और कार ने आग पकड़ ली। आग की सूचना पर एरोड्रम थाने के जवान भी पहुंचे और ट्राफिक क्लियर किया । एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार कार में कौन सवार था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध अशासकीय महाविद्यालयों की स्थापना एवं निरंतरता के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र के नियम किये गये सख्त प्रदेश में संचालित समस्त अशासकीय महाविद्यालयों का सत्यापन एवं भौतिक निरीक्षण राजस्व अधिकारियों की टीम करेगी । अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने प्रदेश में संचालित समस्त अशासकीय महाविद्यालयों का सत्यापन एवं भौतिक निरीक्षण राजस्व अधिकारियों की टीम बनाकर करने के निर्देश जारी किये हैं। उक्त निर्देशों के पालन में जिला कलेक्टरों द्वारा कार्यवाही की जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी से डॉ. स्वप्ना को मिली सराहना मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. स्वप्ना को दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर सतना जिले की डॉ. स्वप्ना वर्मा की सराहना की गई है। डॉ. स्वप्ना को बीमारी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में उनके अनूठे प्रयासों के लिए यह सराहना मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर डॉ. स्वप्ना को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आर्मी द्वारा आयोजित मैराथन पर यातायात-डायवर्सन व पार्किग व्यवस्था दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 06:00 बजे से उक्त आर्मी मैराथन 2025 का आयोजन ‘‘द्रोणाचल’’ योद्धा स्थल एयरपोर्ट रोड़ मिलिट्री स्टेषन भोपाल में किया जाना प्रस्तावित हैं। मैराथन का मार्ग निम्नानुसार रहेगाः- ऽ दौड़ 21.00 कि.मी- दौड प्रातः-06:00 बजे योद्धा स्थल से प्रारम्भ होकर मेन गेट से सिंगार चैली लालघाटी चैराहा व्हीआईपी रोड रेत घाट पाॅलिटेक्निक चैराहा बाण गंगा चैराहा रोषन पुरा चैराहा अपैक्स बैंक तिराहा प्लेटिनम प्लाजा अटलपथ से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।