Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
17-Jan-2025

सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध हिरासत में: CCTV में बांद्रा स्टेशन के पास दिखा था; बुधवार रात एक्टर के घर में घुसकर चाकू माराएक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक हमले के बाद संदिग्ध CCTV में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था। उसे इसी इलाके से हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध 15 जनवरी की रात ढाई बजे सैफ के घर की छठी फ्लोर से नीचे उतरता दिखा था। इस हमले में एक्टर को गले पीठ हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। जांच के लिए चाकू के हिस्से को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुई ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की है। कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है। मेड ने बताया- हमलावर ने नैनी से एक करोड़ की मांग की पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 हाउस मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। इस दौरान हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई। अचानक एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड रुपए की डिमांड की। इस दौरान सैफ अली खान भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। मेड ने अपने बयान में बताया कि हमले के वक्त घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान भी उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं। वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।पुलिस और क्राइम ब्रांच की 20 टीमें जांच कर रहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए भी टीमें गठित कर दी हैं। क्राइम ब्रांच जांच के लिए सैफ के घर भी पहुंच चुकी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम का हिस्सा हैं। करीना ने मीडिया से कहा- अटकलें लगाने से बचें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने रात 9 बजे सोशल मीडिया पर लिखा यह हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण दिन है। हम इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें। हालांकि हम आपकी चिंता और सहायता की सराहना करते हैं। निरंतर जांच और लगातार पीछा करने से हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम भी है। मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें। हमें स्पेस दें ताकि हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकें। २ मूवी रिव्यू- इमरजेंसी:भारतीय राजनीति के सबसे काले दौर की कहानी कंगना रनौत का दमदार अभिनय और निर्देशन फिल्म थोड़ी सी लंबी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर श्रेयस तलपड़े विषाक नायर महिमा चौधरी मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 28 मिनट है। इसे 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी क्या है? कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भारतीय राजनीति के उस काले अध्याय को पर्दे पर लेकर आती है जिसने 1975 से 1977 के बीच भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को हिला दिया। यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सख्त शासन और तानाशाही फैसलों पर केंद्रित है। कहानी का फोकस 21 महीने तक चले आपातकाल पर है जिसमें नागरिक स्वतंत्रताएं खत्म कर दी गई थीं। ३ मूवी रिव्यू- आजाद:अजय देवगन की वन-लाइनर्स फिल्म की असली जान अमन और राशा की मेहनत नजर आई कहानी-स्क्रीनप्ले कमजोरअजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अजय देवगन डायना पेंटी पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक की अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 27 मिनट है।इसे 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी है। ४ अटल जी का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात:श्रेयस तलपड़े बोले- उनके बारे में काफी कुछ जानने को मिला; कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे।उन्होंने कहा कि अटल जी का किरदार निभाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। आप फिल्म इमरजेंसी से कैसे जुड़े? कंगना रनोट ने सबसे पहले मुझमें अटल जी का अक्स देखा और मुझसे संपर्क किया। फिर मैंने पूरी कहानी सुनी स्क्रिप्ट पढ़ी और तैयार हो गया। अटल जी का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात रही इसलिए न कहने का सवाल ही नहीं था।