Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jan-2025

खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तेरह जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय खेलों से संबंधित झांकी को भी सम्मिलित किया जाएउन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है की देवभूमि में इस तरह का राष्ट्रीय आयोजन हो रहा है और इससे सभी उत्तराखंड वासी गौरवान्वित भी है ऐसे में अगर सभी जिलों में राष्ट्रीय खेलों को लेकर झांकियां प्रस्तुत कि जाए तो उत्तराखंड से लेकर देश-विदेश में इसका प्रचार प्रसार होगा और उत्तराखंड का मान सम्मान भी बढ़ेगा दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल किया गया है। सीएम धामी दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं और प्रचार करेंगे। प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव में 60 से अधिक जनसभाएं की हैं। जहां भी सीएम धामी की सभाएं हुईं वहां भाजपा को बेहतर परिणाम मिले हैं। दिल्ली में होने वाले चुनावों में उत्तराखंड की बड़ी आबादी रहती है। मुख्यमंत्री के प्रचार करने से भाजपा को इसका बड़ा लाभ होगा। आरटीओ देहरादून कार्यालय में रोज करीब सौ लोगों का आना होता है। इन लोगों में ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं। इसी को देखते हुए आरटीओ देहरादून में एक ख़ास पहल करी है। आरटीओ कार्यालय में इसको लेकर जगह जगह रैंप बनाए गए हैं। साथ ही व्हीलचेयर को भी उपलब्ध कराया गया है जिससे ऐसे लोग आसानी से कार्यालय में दाखिल हो सकें। इसके साथ ही अपर फ्लोर में जाने के लिए भी लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। राजधानी देहरादून में नगर निगम चुनाव को लेकर माहौल गर्म है है जिसके चलते कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून के बल्लूपुर स्थित वार्ड नंबर 32 में जन सभा की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी और वार्ड नंबर 32 से कांग्रेस प्रत्याशी कोमल वोहरा भी मौजूद रही। इस बीच वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि देहरादून में तमाम जगहों पर कांग्रेस के समर्थन में भारी संख्या में जनता देखने को मिल रही है जिससे साफ दिखता है कि इस बार देहरादून में कांग्रेस नगर निगम में शासन करेगी। वहीं बल्लूपुर वार्ड प्रत्याशी कोमल वोहरा ने कहा कि तीन सालों में हमने वार्ड का पूर्ण रूप से विकास किया है जिसे देखते हुए इस बार वार्ड 32 से कांग्रेस की जीत पक्की है और अगले शासन में भी इस वार्ड में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग अपने 150 वर्षों की यात्रा को पूरा कर चुका है। इस यात्रा को पूरा करने के दौरान नई तकनीकी के साथ ही लगातार इसमें सुधार भी होता रहा। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 1875 में इसकी स्थापना के बाद से ही ये लगातार मौसम संबंधी गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाता आ रहा है। साथ ही देश की इकोनॉमी में प्रभाव डालने वाले मानसून संबंधी जानकारियों के पूर्वानुमान में भी इसकी एक अहम भूमिका रही है। जिसने न सिर्फ सजगता का काम किया है बल्कि आपदाओं से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए है भाजपा जहां एक ओर इसे निकायों में विकास का रोड मैप और ट्रिपल इंजन की पावर कऱार दे रही है वहीं कांग्रेस इसे मात्र झूठ का पुलिंदा और पिछले कार्यकाल में किए गए घपले घोटाले पर पर्दा डालने वाला संकल्प बता रही है