कलेक्टर ने मुख्यालय में नही रहने वाले प्राचायों के वेतन रोकने के दिये निर्देश कलेक्टर शीलेंद्र सिंह शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर ने आगामी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के भी निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा से पहले रिवीजन कक्षाएं आयोजित करने और मार्गदर्शन सुनिश्चित करने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने मुख्यालय ने नही रहने वाले प्राचायों के वेतन रोकने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चांद लावाघोगरीऔर बिसापुर में पदस्थ प्रचायो का आज का वेतन काटने के भी निर्देश दिये है सांसद ने करोड़ों की लागत से बनने वाले स्कूली भवन निर्माण का किया भूमि पूजन जिले के हर्रई तहसील के ग्राम अहरवाड़ा में एक करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्कूल भवन का भूमि पूजन शुक्रवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सांसद ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एकलव्य एक्सीलेंस मॉडल सीएम राइज और पीएम श्री स्कूलों से शिक्षा प्रणाली मजबूत हो रही है। उन्होंने आदिवासी विकास और भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर भी प्रकाश डाला। बाढ़ और आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण शुक्रवार को शहर के छोटा तालाब में जिला प्रशासन के तत्वाधान में एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण में होमगार्ड पटवारी और नदियों के किनारे बसे गांवों के कोटवारों को शामिल किया गया। एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ से बचाव के उपायों के साथ आग लगने की घटनाओं से निपटने के तरीकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में त्वरित समाधान की जानकारी भी सांझा की गई । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा से सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने को लेकर आयोजित किया गया । 6 वार्डो से निगम के खजाने में पहुंचा 21 लाख से अधिक का राजस्व निगमायुक्त चन्द्रप्रकाश राय के निर्देशन में शुक्रवार को शहर के वार्ड क्र. 01 03 11 23 39 एवं 20 में वसूली शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में संपत्ति कर जलकर और दुकान किराया/प्रीमियम के रूप में कुल 21लाख 96 हजार 220 रुपये की वसूली की गई। शिविर में तीन नल कनेक्शन काटे गए। नागरिक यूपीआई माध्यम से प्रॉपर्टी आईडी के जरिए भी टैक्स जमा कर सकते हैं। आगामी शिविर 19 जनवरी को इन्हीं स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। बकाया जमा न करने पर कुर्की और कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जाएगी। सांसद खेल महाकुंभ: टेबल टेनिस में शैलेष और समरेंद्र बने चैंपियन शहर के शुक्ला ग्राउंड में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित सांसद खेल महाकुंभ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। सिंगल्स फाइनल में शैलेष करमाकर ने अवनीश दासगुप्ता को 3-1 से हराकर खिताब जीता जबकि महिला सिंगल्स में अनुभा धुर्वे ने ललिता सरवैया को 3-2 से हराया। डबल्स में शैलेष-किंसुक और मिक्स डबल्स में अनघ-प्रियंक की जोड़ी विजयी रही। जूनियर सिंगल्स में समरेंद्र बेस ने अनुभा धुर्वे को हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम इवेंट्स में टीम टीटी ब्लास्टर ने सतपुड़ा टाइगर को हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कुल 350 से अधिक मैच खेले गए। जैन समाज ने मनाया भगवान आदिनाथ का जन्मकल्याणक महोत्सव अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित आदिनाथ धाम में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या नगरी से शुरू हुई इस शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र ने ऐरावत हाथी पर बाल तीर्थंकर को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा पाण्डुक शिला पहुंची जहां 1008 कलशों से भगवान का जन्माभिषेक किया गया। जन्मकल्याणक की इस खुशी में सकल जैन समाज ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और जिनशासन की मंगल प्रभावना की। पूरे नगर ने शोभायात्रा का आत्मीय अभिनंदन कर भक्ति और उल्लास का परिचय दिया। आदित्या अकादमिक में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन शहर के धर्मटेकरी में स्थित आदित्या अकादमिक में बीते दिनों भव्यता के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। एकेडमी ने निरन्तर तीसरे वर्ष इस वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आदित्या अकादमिक के डायरेक्टर आदित्य डहेरिया प्रिंसिपल शरद सिंह वेश समस्त स्टाफ और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रंगारंग प्रस्तुतियों से सजे इस आयोजन ने सभी का मन मोहा। इस उत्सव के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एकेडमी की इस पहल की सभी ने तारीफ की है । नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी फिर हटाए गुमठी और ठेले नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही का रहा है। कार्यवाही को जारी रखते हुए निगम के अतिक्रमण दल ने शुक्रवार को शनिचरा बाजार एवं एमएलबी स्कूल के सामने अवैध रूप से लगे हाथ ठेलो एवं गुमठियों को हटाया। इसके साथ ही पुनः इस स्थान पर दुकान न लगाने की हिदायत दी।