Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jan-2025

समता तालाब सौंदर्यीकरण में घटिया सामग्री का आरोप ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग 8 वर्षीय छात्रा के साथ अनैतिक कृत्य पर विहिप ने जताया आक्रोश कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मार्च तक नलजल योजना के लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदारों की लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई बालाघाट: वार्ड नंबर 14 स्थित समता (मेहरा) तालाब के 1.64 करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा है। कांग्रेसी पार्षद यंगराज कारो लिल्हारे और विधायक प्रतिनिधि शफकत खान ने शुक्रवार को निरीक्षण कर ठेकेदार पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि पीचिंग कार्य में गुणवत्तापूर्ण पत्थरों की जगह कच्चे पत्थर लगाए जा रहे हैं जो पानी में घुल सकते हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नगर पालिका इंजीनियरों की अनदेखी पर भी सवाल उठे हैं।नेताओं ने इस कार्य को जनता के टैक्स और सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके पर फील्ड इंजीनियर विकास कुमार चंदेश्वर ने कार्य की खामियों को स्वीकारते हुए रिपेयर करने की बात कही। स्थानीय लोगों और पार्षदों ने इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। बालाघाट: 8 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ बस चालक द्वारा अनैतिक कृत्य का प्रयास किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों के पदाधिकारी शुक्रवार को आंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। बाद में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई और बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम और सख्त कानून जरूरी हैं। संगठनों ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की। बालाघाट: कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को नलजल योजना के अधूरे और लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक की। परसवाड़ा और कटंगी के एसडीओ ने ठेकेदारों की कार्य धीमी गति की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने निर्देश दिया कि ठेकेदारों के पेमेंट रोके जाएं और लापरवाह ठेकेदारों को टर्मिनेट किया जाए। एवी कंस्ट्रक्शन और मिश्रा कंस्ट्रक्शन समेत अनुपस्थित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीएल उइके को समस्याओं का मार्च तक समाधान सुनिश्चित करने और ठेकेदारों की लापरवाही को अनदेखा न करने की सख्त हिदायत दी गई।कलेक्टर ने कहा कि विभाग को ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए और कार्य समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए। करोड़ों रुपए की लागत से लामता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। टी.वी.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने न तो निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाया है न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी सुनिश्चित की गई है।निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है जिसे बैलगाड़ियों से लाकर ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी की चोरी की जा रही है। मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाने पर लेब जांच का दावा किया गया लेकिन लेब का नाम या रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई।