हेमंत कटारे पर दर्ज रेप केस में रिपोर्ट बदली! भूपेंद्र ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र भूपेंद्र सिंह बोले-कांग्रेस विधायक पर रेप केस में रिपोर्ट बदली MP के पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उप नेता प्रतिपक्ष और अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दर्ज रेप केस में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए थे। कटारे ने कहा था कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ही सौरभ शर्मा की नियुक्ति कराई थी। शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में पलटवार किया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ड्रोन से होगी पेट्रोलिंग दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे (8–लेन) पर एक–दो दिन में दो ड्रोन से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। सूर्यास्त से सूर्योदय के बीच होने वाली पेट्रोलिंग में एक बार में ड्रोन दो किमी ऊंचाई पर उड़ाएंगे जो 20 किमी तक जाएगा। इसमें 48 मेगा पिक्सल का कैमरा है जिससे 8 लेन पर कोई संदिग्ध स्थिति या पथराव करने वाले उत्पाती बदमाश खड़े हो तो आसानी से पिक्चर कैप्चर हो जाएगी। ऐसे सेंसर लगे हैं कि 20 किमी की परिधि में कोई पेड़ या तार बीच में आ जाए तो यह दो फीट पहले रुक जाएगा। दरसअल एक्सप्रेस वे झाबुआ जिले की 30 किमी के क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। टिमरवानी से माही नदी के बीच सालभर में छह से सात बार पथराव की घटना हो चुकी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन से पेट्रोलिंग के लिए दो हाईटेक ड्रोन बुलवाएं है। ई-समन लागू करने वाला एमपी पहला राज्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की मध्य प्रदेश में अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री शाह ने शीघ्र नए कानूनों को राज्य में शत प्रतिशत लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ई-समन के मामले में अग्रणी है इसलिए राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि दूसरे राज्यों के अधिकारी मध्य प्रदेश का दौरा करके ई-समन के सफल क्रियान्वयन के बारे में समझ सकें। शनिवार सुबह छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में खड़े 2 एम्बुलेंस वाहनों में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के गेट नंबर एक के पास खड़े खराब एम्बुलेंस वाहनों में अचानक आग लग गई। दमकल की मदद से करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। निष्कासित पार्षद जीतू यादव का एक और समर्थक गिरफ्तार भाजपा से निष्कासित पार्षद जीतू यादव के एक और समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के घर हमले में शामिल यह आरोपित घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस इस मामले में अभी तक 16 हमलावरों को पकड़ चुकी है। घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक आरोपित सौरभ पुत्र राजकुमार फेरता निवासी कुलकर्णी नगर को गिरफ्तार किया गया है। अशोकनगर-ग्वालियर में 50-50 मीटर विजिबिलिटी मध्यप्रदेश एक बार फिर बर्फीली हवाओं से ठिठुर गया है। शनिवार को भोपाल सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट है। टीकमगढ़ अशोकनगर और सेंधवा समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। सेंधवा में करीब 10 मीटर तो अशोकनगर में 50 मीटर के करीब विजिबिलिटी रही। लोग गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर बाहर निकले। ग्वालियर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई। रात 11 बजे बुलाया सुनार दस्तावेज रखने मंगाए बॉक्स ग्वालियर में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में उसके जीजा के बिजनेस पार्टनर रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर रेड की थी। सुबह 5 बजे ईडी ने रेड शुरू की जो देर रात तक जारी रही है। पूर्व सब रजिस्ट्रार गायब मिला है। उनके आलीशान घर में रहने वाले किराएदारों से ईडी के अफसरों ने घंटों सवाल जवाब किए हैं। शुक्रवार रात 11 बजे सुनार बुलाया गया है। साथ ही दस्तावेज जब्त कर रखने के लिए बॉक्स मंगाए गए हैं। सुनार को बुलाने से साफ है कि यहां रेड में काफी मात्रा में सोना-चांदी के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। ईडी की टीम इन दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है। रतलाम-खंडवा मेडिकल कॉलेज में बिना दस्तावेजों के नियुक्तियां रतलाम और खंडवा मेडिकल कॉलेज में बिना जरूरी दस्तावेजों के ही करीब 100 पदों पर डॉक्टर और प्रोफेसरों की नियुक्ति का मामला सामने आया है। छह साल पहले तत्कालीन एमजीएम डीन डॉ. संजय दीक्षित (रतलाम) और वर्तमान में खंडवा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय कुमार दादू (खंडवा) को नियुक्तियों के नोडल अफसर बनाया गया था। इन्होंने शासकीय प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करते हुए दोनों कॉलेजों के लिए एक ही स्थान पर आवेदन पत्र मंगवाए। शासकीय दस्तावेजों में हेरफेर कर आवेदकों के दस्तावेजों की अदला-बदली भी की। उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा। इंदौर हाई कोर्ट की युगल पीठ ने तीन साल पहले हुए चुनाव को शून्य घोषित कर दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया है। आदेश के पालन में कलेक्टर दोबारा चुनाव प्रक्रिया कराएंगे। गौरतलब है कि जनपद पंचायत के चुनाव 25 जून 2022 को हुए थे। अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2022 को हुई थी जिसमें खूब हंगामा हुआ था। विरोध के बीच कांग्रेस समर्थित पिपलोदा द्वारकाधीश की विंध्या देवेन्द्र सिंह पंवार अध्यक्ष चुन ली गई थीं। उज्जैन के सभी बड़े मंदिर समिति का होंगे हिस्सा महाकाल मंदिर में हाल की घटनाओं जैसे आग लगने से सेवक की मौत दर्शन के नाम पर ठगी और अन्य विवादों के कारण मंदिर की छवि खराब हुई है। अब व्यवस्थाओं में सुधार के लिए महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी है। इस प्रक्रिया को अगले एक-दो महीनों में अमलीजामा पहनाया जा सकता है। इसके बाद मंदिर के कई नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।