१ जेह तक जाना चाहता था हमलावर तैमूर क साथ पोहचे थे सेफ हॉस्पिटल करीना ने पुलिस से कहा- सैफ महिलाओं-बच्चों को बचाने आए: हमलावर ने कई वार किए मैं घबरा गई थी इसलिए करिश्मा अपने घर ले गईं मुंबईबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज कर लिया था। हालांकि यह बयान शनिवार सुबह सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीरका छोटा तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई चीज भी नहीं चुराई। २ करण के साथ फोटो पर कार्तिक का रिएक्शन बोले- मेरे और उनके बीच लव-हेट का रिश्ता; ‘कार्तिक आर्यन ने हाल ही में करण जौहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका और करण का रिश्ता एक तरह से प्यार और नफरत का है। दरअसल मुंबई में हुए SCREEN LIVE इवेंट में कार्तिक आर्यन पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्हें करण जौहर के साथ उनकी एक तस्वीर दिखाई गई तो वे हंस पड़े। इसके बाद कार्तिक ने कहा इस पर क्या बोलूं? मुझे लगता है कि करण के साथ मेरा प्यार और नफरत वाला रिश्ता है। यह तस्वीर उसी को बयां करती है। ३ पंजाब में नहीं हुई रेलीस इमरजेंसी :PVR ने 80 थिएटरों में शो रोके; कंगना रनोट बोलीं- यह कला और कलाकार का उत्पीड़न बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी शुक्रवार को रिलीज हो गई। पहले ही दिन पंजाब में सिख संगठन इसके विरोध में उतर आए। अमृतसर जालंधर लुधियाना पटियाला और मोहाली में थिएटर्स के बाहर सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर विरोध किया। राज्य के किसी भी थिएटर में फिल्म नहीं दिखाई गई। PVR ग्रुप के 70 से 80 थिएटरों पर ये फिल्म दिखाई जानी थी विरोध के बाद इन थिएटरों पर फिल्म नहीं लगी। उधर कंगना ने X पर लिखा- यह पूरी तरह से कला और कलाकार का उत्पीड़न है। ४ सिंगर मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी: 2022 में मर्डर मौत के बाद ये नौवां गाना 23 जनवरी को रिलीज होगापंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है। जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। ५ 21 मार्च 2025 को आ रही है ये हॉरर थ्रिलर फिल्म पहली झलक ने किए रोंगटे खड़े. तुम्बाड और ब्रह्मयुग्म के बाद सुधांशु राय और पुनीत शर्मा की साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा 21 मार्च 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.भारत के पसंदीदा कहानीकार सुधांशु राय ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी बहुप्रतीक्षित साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का आधिकारिक फर्स्ट-लुक वीडियो जारी किया. 55 सेकेंड के वीडियो में निर्जन कॉटेज लालटेन जंगल और भ्रम का जाल शामिल है.