सस्ती लोकप्रियता पाने और बदले की भावना से कार्य कर रही विधायक आई जी पी कप सीजन ३ का पुलिस लाईन ग्राउंड मे फाइनल मैच के साथ हुआ समापन जैन कलार समाज के द्वितीय वार्षिक स मेलन में हुये विभिन्न कार्यक्रम भाजपा सरकार योजनाओं और वित्तीय स्वीकृति के माध्यम से चहुंओर विकास कार्य कर रही हैए नगर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य अंडरपास और उच्च स्तरीय पुलिया सहित कायाकल्प हो रहा है। लेकिन कांग्रेस विधायक और पार्षदों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर अड़ंगा उत्पन्न करने का काम निरंतर किया जा रहा है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। हमारे नेता गौरीशंकर बिसेन ने ४० साल की राजनीति की है और शहर को विकास कार्य से परिपूर्ण करने का काम किया है उन्होंने भेदभाव को स्थान नहीं दिया है किंतु कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा सस्ती लोकप्रियता पाने और बदले की भावना से कार्य करते हुए दिखावा किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय सिंह की पहल पर आई जी पी कप सीजन ३ का आज पुलिस लाईन ग्राउंड मे फाइनल मैच के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ । टूर्नांमेन्ट के तीसरे सीजन मे कुल १६ पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें आईजीपी कप के फाइनल मैच के पूर्व बालाघाट कलेक्टर मृनाल मीना एवं पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । मैच मे दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया ए कडे मुकाबले मे प्रशासन की टीम ५ रनों से विजयी रही । आईजीपी टूर्नांमेन्ट मे ३६ वी बटालियन कनकी एवं हॉक फोर्स के मध्य खेले गये मुकाबले मे ३६ बटालियन कनकी को ६ विकटों से जीत हासिल हुई । शहर के कमला नेहरू महिला मंडल भवन में जैन कलार समाज बालाघाट द्वारा द्वितीय वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय स मेलन व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स मान किया गया। वहीं समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अस्मिता खेलो इण्डिया राष्ट्रीय प्रतिभा चयन फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन १७ जनवरी से ५ फरवरी तक महिला वर्ग फुटबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में स्थानीय मुलना स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें जिले की ६ टीमें शामिल हुई है। जो आपस में मैच खेलेगी। इस संबंध में मैच कमिश्नर चंद्रा मलिक जबलपुर ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं में खेल के प्रति रूचि लाने की मंशा से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। बालाघाट जिले में भी ये प्रतियोगिता फुटबाल संघ के सचिव सुनील यादव के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। जिसमें म.प्र फुटबाल संघ द्वारा मुझे मैच कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ी अपने पैरों से खेलों का जादू दिखा रहे है। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी की टीम जिला मुख्यालय से १०० किलोमीटर दूर बिरसा विकासखंड के दुर्गम गांव गिडोरी पंचायत के बैगा बाहुल्य गांव मालिया और कट्टरटोला पहुंची और करीब २०० परिवारो को कंबल और बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। ग्राम पंचायत गिडोरी के कट्टरटोला व मालिया में आयोजित शिविर में प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी के सचिव महेंद्र मेश्राम सहयोगी रफी अहमद अंसारी समाजसेवी बच्चूराम वाधवानी संतोष असाटी श्याम कौशल सभी बैगा आदिवासी महिला पुरुष व बच्चों को कंबल स्वेटर बिस्कुट व मिष्ठान स्वरूप लड्डू आदि का वितरण किया। वही जालदा कन्या आश्रम में समाजसेवी प्रकाश सचदेव समीर सचदेव के द्वारा दान में दिये गर्म स्वेटर आश्रम अधीक्षिका प्रमिला कुशरे की उपस्तिथि में वितरण किया गया।