पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया सरेखा अंडरपास और हॉकी एस्ट्रोटर्फ कार्य का निरीक्षण बाढ़ राहत कार्य शुरू: बजरंग घाट पर आपदा प्रबंधन का अभ्यास पत्रकार को धमकाने वाले रेत माफिया रवि राहंगडाले गिरफ्तार वन विभाग ने ट्रैक्टर समेत पकड़ा प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से स्वीकृत हुये सरेखा और गर्रा ओवरब्रिज तथा जागपुरघाट के उच्चस्तरीय पुल के साथ ही हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगाये जाने के कार्य का २० जनवरी को उन्होंने नपाध्यक्ष सभापति पार्षदगण के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए उचित दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार जनहित के कार्यो को महत्व देती है और उसे साकार करने का काम कर रही है जिससे जनता को लाभ मिल सके। इस क्रम में सरेखा अंडरपास का निरीक्षण करने के दौरान देखा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य रेलवे क्रासिंग के समीप हो रहा है जिससे कि आवाजाही में परेशानी उत्पन्न हो रही है इसलिए अंडरपास को तात्कालीक रूप से प्रारंभ किया गया है ताकि लोगों को आने.जाने में दिक्कतें ना हो वही शहीद चंद्रशेखर हॉकी मैदान पहुंचकर पूर्व मंत्री ने एस्ट्रोटर्फ बिछाने के हो रहे काम का निरीक्षण किया। ११ वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल दल द्वारा सोमवार को प्राकृतिक आपदा विषय पर बजरंग घाट पर पूर्व अभ्यास किया गया। व्यावहारिक और त्वरित रिस्पॉन्स के लिए जिला प्रशासन के सम्बधित विभागों ने सहभागिता भी की। दल द्वारा किसी भी संभावित दुर्घटनाध्आपदा से सुरक्षाए बचाव और रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से यह पूर्व अभ्यास आयोजित हुआ। यह मॉक अभ्यास बाढ़ के दौरान पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने पर केंद्रित था। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय सभी हितधारकों जैसे जल पुलिस फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ और चिकित्सा विभाग आदि के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना और आपातकालीन स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के ५०० वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या मंदिर में राम लला के स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर २२ जनवरी को बालाघाट टैलेंट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक हनुमान चौक से आ बेडकर चौक तक भव्य रांगोली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या के भव्य राममंदिर में किया गया था। इस दिन पूरे देश में इस ऐतिहासिक पल को दीपावली पर्व की तरह उत्सव मनाया गया। इसी पर परा को आगे बढ़ाते हुये इस वर्ष भी २२ जनवरी को ऐतिहासिक पल के स्मरण में पूरे शहर को जोडऩे के लिये हनुमान चौक से आ बेडकर चौक तक भव्य रांगोली बनाई जावेगी। शाम के समस दीप प्रज्जवलित किया जाएंगा रात्रि में हनुमान चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। परसवाडा क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध रेत उत्खनन करने वाले और पत्रकार को ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की धमकी देने वाले झिरिया निवासी रवि राहंगडाले को वन क्षेत्र में अवैध रेत खनन करते ट्रेक्टर सहित वन विभाग की संयुक्त टीम ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पूर्व में भी वन विभाग द्वारा रेत से भरी ट्रैक्टर को पकडक़र कार्रवाई किया था। उसके बावजूद आरोपी द्वारा लगातार वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन करने की सूचना मिल रही थी। जिस पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करते पकडक़र ट्रेक्टर जप्त कर कार्यवाही की है। जानकारी अनुसार रेत माफिया रवि राहंगडाले द्वारा बेखौफ होकर बिना डर के रेत का परिवहन करता हैए रेत से भरी ट्रैक्टर को लेकर फर्राटे से बेखौफ होकर दौड़ता हैं। रेत माफिया रवि राहंगडाले को किसी की जान की भी परवाह नहीं होती है। अगर कोई रेत से भरे ट्रेक्टर के सामने आ जाएं तो वे उसे रौंदने पर उतारू हो जाता हैं। ऐसा वो कई बार कर चुका है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के ५०० वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या मंदिर में राम लला के स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर २२ जनवरी को बालाघाट टैलेंट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक हनुमान चौक से आ बेडकर चौक तक भव्य रांगोली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम २२ जनवरी २०२४ को अयोध्या के भव्य राममंदिर में किया गया था। इस दिन पूरे देश में इस ऐतिहासिक पल को दीपावली पर्व की तरह उत्सव मनाया गया। इसी पर परा को आगे बढ़ाते हुये इस वर्ष भी २२ जनवरी को ऐतिहासिक पल के स्मरण में पूरे शहर को जोडऩे के लिये हनुमान चौक से आ बेडकर चौक तक भव्य रांगोली बनाई जावेगी। नारी शक्ति जन जागरण द्वारा २२ जनवरी २०२४ को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गई थी। इस स्वर्णिम दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर इस वर्ष २२ जनवरी को स्थानीय तुरकर भवन में भगवान विश्वकर्मा की पुत्री एवं सूर्य देव की पत्नी माता संध्या (रांदल माता) की पूजा अर्चना के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में नारी शक्ति जन जागरण की पदाधिकारियों ने बताया कि २२ जनवरी की सुबह ८ बजे माताजी की स्थापना ११ बजे आरती १२ बजे से कन्या भोज एवं सुहागिने शाम ४ बजे माताजी की कथा कथावाचक प्रकाश महाराज भिलाई एवं शाम ६ बजे प्रभु श्रीराम जी आरती एवं गरबा रात ८ बजे से महाप्रसाद वितरण व रात ९ से १२ बजे तक भजन संध्या एवं २३ जनवरी की सुबह ८ बजे माताजी का विसर्जन किया जाएंगा। कार्यक्रम में लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील नारी शक्ति व वात्सल्य आराधना ने की है।