1. शेयर बाजार में भारी गिरावट आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटकर 76200 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 23150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जोमैटो के शेयर में भी 9% की गिरावट दर्ज की गई है। 2. जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट जोमैटो के कमजोर तिमाही नतीजों का असर शेयर बाजार पर साफ दिखा। कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 57% घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया है। कल भी शेयर में 7.27% की गिरावट दर्ज की गई थी। 3. ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की गई हैं। मारुति-सुजुकी की e-विटारा और हुंडई की क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियां आकर्षण का केंद्र बनीं। वायवे मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ईवा को लॉन्च किया। यह इवेंट 22 जनवरी तक चलेगा। 4. बजट 2025 से टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 1 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को 5 लाख रुपये करने और सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन लिमिट बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी टैक्स रिफॉर्म्स की उम्मीद जताई जा रही है। 5. टैक्स में राहत की उम्मीदें बढ़ीं बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव और इक्विटी निवेश पर छूट मिलने की संभावना है। टैक्स स्लैब्स को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने पर भी विचार हो सकता है।