Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Jan-2025

बालाघाट जिले के लामता तहसील के वन ग्राम मैरा में शिक्षण व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। आरोप है कि शिक्षक रंगलाल खोजी निर्धारित समय पर स्कूल नहीं आते और समय से पहले चले जाते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकारी स्कूलों का समय सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक तय है लेकिन शिक्षकों की मनमानी के चलते यह व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल सुधार की मांग की है। बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के मोहगांव में मुर्गी को लेकर हुए विवाद में दिलीप पंद्रे ने अपनी बहन फुलवन बाई उयके (32) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नशे में हुई इस घटना के बाद घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना पर पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया और एसटीएफ व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। आरोपी अब तक फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अयोध्या में 5०० वर्ष के इंतजार के बाद 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसकी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 22 जनवरी को बालाघाट टैलेंट द्वारा भव्य रांगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान चौक से आ बेडकर चौक तक स्कूली छात्र-छात्राओं व विभिन्न संगठनों के द्वारा एक से बढक़र एक रांगोली उकेरी गई। इस दौरान शाम के समय दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक पल की खुशियां मनाई गई। शाम 7.30बजे से हनुमान चौक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित विभिन्न सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों सहित शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। शासन के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह २०२५ का आयोजन १ जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसके तहत यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कराने विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। इसी कड़ी में यातायात विभाग द्वारा शहर मु यालय के रानी अवंतीबाई चौक व आ बेडकर चौक में नुक्कड़ नाटक कराया गया। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के युवक-युवतियों द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को दुर्घटना से बचाव को लेकर वाहन चलाते समय किस तरह यातायात नियमों पालन का पालन किया जाना इस संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष म.प्र शासन द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सडक़ सुरक्षा माह चलाया जाता है। मत्स्य पालन में भले ही बालाघाट जिला देश में नंबर वन होने के खिताब से नवाजा जा रहा है। लेकिन बालाघाट को नंबर वन बनाने में अपनी कड़ी मेहनत से अहम् योगदान देने वाले ढीमर मछुआ समाज उपेक्षा के चलते सरकार के प्रति नाराज है। सरकार द्वारा काफी समय से ढीमर मछुआ समाज की समस्याओं मांगों पर अमल नहीं करने से समाज में एकजुटता लाने शहर मु यालय के कमला नेहरू महिला मंडल भवन बुधवार को ढीमर मछुआ जन जागरण महास मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु य रूप से खीरसागर पारधी सांसद प्रतिनिधि ओमकार नारबोदे कार्यक्रम अध्यक्ष देवराम बर्वे कार्यक्रम संयोजक ईश्वर दयाल ऊके जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश ढीमर मछुआ समाज संगठन सावनलाल मेश्राम बेनीराम मेश्राम सचिव डॉ. रामलाल मसराम धनीराम केवट मंगरूलाल ढवरे सहित अन्य स्वजातीय पदाधिकारी मंचासीन रहे। ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिवस और संगठन के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बालाघाट में 24 जनवरी को रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। रक्तदान शिविर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी संचालित होगा।बालाघाट केमिस्ट संगठन ने जिले के सभी केमिस्टों और आमजनों से शिविर में भाग लेने और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के अध्यक्ष सुरेश सोनी और अन्य पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।