ट्रेंडिंग
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संत समागम की रील किसी ने नहीं देखी लेकिन माला बेचने वाली बाई और एक सुंदरी और इंजीनियर आए बैठा उसकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वो सबने देखी लेकिन महाकुंभ प्रयागराज में इतने संत आए संतों का समागम हुआ वह किसी ने नहीं देखा ना किसी ने दिखाए कथा प्रवचन का किसी ने नहीं देखा ना दिखाया लेकिन पूरे कुंभ में एक तो वह सुंदरी आए बैठी है उसकी रील दिख रही है एक इंजीनियर आए बैठा है उसकी रील दिख रही और एक माल बेचने वाली आई उसकी रियल दिख रही