कलेक्टर ने दिये निर्देश रकबा निकाले बगैर जमीन बेचने वाले व्यक्ति पर कराये FIR कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली । बैठक में राजस्व विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यों और अभियानों की प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने वास्तविक जमीन से ज्यादा जमीन बेचने और उसकी रजिस्ट्री कराने का प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति जितनी जमीन बेच रहे हैं यदि उतना रकबा नहीं निकलता है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध एफ.आई.आर कराएं। इसी तरह किसी भी कॉलोनाइजर ने नक्शे में यदि पार्क या रोड बताई है और मौके पर नहीं पाई जाती है तो उस पर एफ.आई.आर कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा सीएम हेल्पलाइन में ए ग्रेड में रहने के निर्देश राजस्व वसूली बढ़ाने पर जोर नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित राजस्व के प्रकरण सहित अन्य मामलों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह लेंगे परेड की सलामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में वे परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे। समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पुलिस लाइन ग्राउंड में विभिन्न विभागों की टीम अभ्यास में जुटी हुई हैं। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न जिला पंचायत सभा कक्ष में बुधवार को महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना और समिति अध्यक्ष महेश इवनाति समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और आंगनवाड़ी भवनों के अधूरे निर्माण कार्यों पर चर्चा की। बैठक में इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने और सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। SAF बटालियन में छात्र प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित छSAF बटालियन की सहकारी साख समिति द्वारा बुधवार को छात्र प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट निवेदिता गुप्ता श्वेता शुक्ला और भारती जाट मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर छात्रों को कुल 2 लाख 37 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। साख समिति के प्रभारी अरुण शर्मा राम रघुवंशी और मनोज द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को भी सम्मानित किया गया। यह आयोजन छात्रों और जवानों के प्रोत्साहन के लिए प्रेरणादायक पहल साबित होगा। पीएम श्री विद्यालय में बाल सुरक्षा जागरूकता की कार्यशाला आयोजित तामिया विकासखंड के ग्राम जैतपुर में स्थित पीएम श्री उ.मा. विद्यालय में बुधवार को ओजस यूथ क्लब के तहत बाल सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य अनूप केचे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम बाल अधिकार और बाल अपराधों की रोकथाम पर जानकारी दी गई। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के श्यामल राव ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पाक्सो एक्ट और मानव दुर्व्यापार पर विस्तार से प्रकाश डाला। अर्चना डोंगरे ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों को बैड टच-गुड टच और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (1090 1098) की जानकारी भी दी गई। गर्ल्स कॉलेज ने जीता पिट्टू प्रतियोगिता का खिताब... राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पिट्टू महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग में जोड़ा गया है। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच डीडीसी और कन्या महाविद्यालय के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में कन्या महाविद्यालय ने डीडीसी को 40-33 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। संपत्ति कर बिल वितरण के दौरान निगमकर्मियों से अभद्रता शिकायत दर्ज निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर शहर के विभिन्न वार्डों में संपत्ति कर और जलकर के शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड क्रमांक 9 के लहगडुआ क्षेत्र में बिल वितरण के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। लहगडुआ निवासी नितिन सोनेकर ने निगमकर्मियों से अभद्रता और गाली-गलौच करते हुए हुज्जत की। तत्काल घटना की शिकायत नगर निगम कर्मचारियों ने धरम टेकड़ी चौकी में दर्ज कराई। शिकायत के दौरान निगम के कर्मचारी पुलिस चौकी में उपस्थित रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगम सख्त नियमों का पालन अनिवार्य सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए नगर निगम सभाकक्ष में बुधवार को महापौर विक्रम अहाके और निगमायुक्त सी.पी. राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक मे दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियों डिस्पोजेबल चम्मच गिलास और अन्य सामग्रियों के उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। पर्यावरण और स्वास्थ्य पर खतरों को देखते हुए बायोडिग्रेडेबल विकल्प अपनाने की अपील की गई। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2021 का उल्लंघन करने पर सामग्री जब्त कर 500 रु का सम्बंधित पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। गंभीर मामलों में दोषियों को 5 साल तक की सजा हो सकती है। रामलला स्थापना वर्षगांठ श्री राम के जयकारों से गूंज उठे देवालय बुधवार को छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में अयोध्या में विराजित श्री रामलला की स्थापना वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के करीब 10 भजन मंडलों को आमंत्रित किया गया। भजनों से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो उठा। समाजसेवी किरण सोनी ने बताया कि इस अवसर पर अनाथ और गरीब बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया। महिलाओं ने सामूहिक भजन-कीर्तन के साथ भगवान श्री रामलला को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री रामलला विराजमान के वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ और भजन का आयोजन छअयोध्या में श्री रामलला विराजमान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सद्गुरु परिवार द्वारा अनगढ़ हनुमान मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में परम पूज्य महामंडलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। गुरुदेव ने इसे अविस्मरणीय और ऐतिहासिक क्षण बताया। भव्य राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्रतिमा विराजमान होने की खुशी में साधकों ने भजन-कीर्तन से मन्दिर गूंज उठा। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।