Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Jan-2025

कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी कॉमेडियन कपिल शर्मा एक्टर राजपाल यादव कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में लिखा गया है कि हम आपकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है इसे गंभीरता से लें। अगर आपने 8 घंटे में जवाब नहीं दिया तो इसे आपकी लापरवाही माना जाएगा और हम कार्रवाई करेंगे। ई-मेल में दावा किया गया है कि यह कपिल शर्मा और अन्य सेलिब्रिटीज की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को नुकसान पहुंचा सकता है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कपिल शर्मा या अन्य हस्तियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सैफ अली खान पर हमले में बड़ी सफलता मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद कर लिया है। आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल से बरामद हुआ था और दूसरा हिस्सा सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान निकाला गया था। सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया था। सैफ और उनकी मां शर्मिला टैगोर ने ड्राइवर का धन्यवाद किया। सैफ की बहन सबा ने गुमनाम हीरो को कहा धन्यवाद सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सैफ के स्टाफ और उनके बेटे जेह की नैनी को धन्यवाद दिया। सबा ने लिखा इन अनसुने हीरो ने सबसे मुश्किल समय में अपना कर्तव्य निभाया। आप सबका योगदान हमारे परिवार को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण रहा। सैफ अली खान की तबीयत अब बेहतर है और पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं। परिवार और प्रशंसक राहत महसूस कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल तेलुगु और बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म छावा के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। वह मुंबई के इवेंट में लंगड़ाते और उछलते हुए स्टेज तक पहुंचीं। रश्मिका को हाल ही में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने इवेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया। उनके को-स्टार विक्की कौशल ने उन्हें सहारा दिया। फिल्म छावा शिवाजी महाराज पर आधारित है और ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रश्मिका के इस समर्पण और विक्की की मदद की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। सिंगर मोनाली ठाकुर अस्पताल में भर्ती सिंगर मोनाली ठाकुर को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के दिनहाटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना उस समय हुई जब मोनाली दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं। परफॉर्मेंस के दौरान मोनाली ने गाना बीच में रोक दिया और दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा मैं बीमार हूं और परफॉर्मेंस को आगे जारी नहीं रख पाऊंगी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।