पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट श्रीमती तेजिंदर कौर ने नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। परीक्षा पे चर्चा 8.0 के तहत आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 100 छात्रों ने भाग लिया। स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित वृतचित्र भी दिखाए गए। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में दीनदयाल रसोई संचालन पर बैठक आयोजित हुई। बालाघाट वारासिवनी और मलाजखंड में रसोई संचालन की स्थिति पर चर्चा की गई। बालाघाट में रसोई संचालन के लिए प्राप्त 6 निविदाओं का मूल्यांकन कर सर्वोच्च स्कोर पर निर्णय लिया गया। बैठक में राशन आवंटन के लिए भोपाल स्तर पर पत्राचार की जानकारी दी गई। इसमें नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ भी उपस्थित रहे। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार खंडायत के निर्देशन में नेताजी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। डॉ. खंडायत ने नेताजी के प्रेरक व्यक्तित्व और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू खान ने नेताजी पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पल्लवी जाटव और आभार प्रदर्शन डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम ने किया। छात्र-छात्राओं और स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। बालाघाट के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय संविधान-नवीन चुनौतियां पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर और जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेरे की उपस्थिति में न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 39ए पर चर्चा की। सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुरेंद्र तुरकर ने अनुच्छेद 368 और 13 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों और प्राध्यापकों ने भाग लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर ग्राम पंचायत चांगोटोला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीण महिलाओं को बाल लिंगानुपात सुधार बाल विवाह रोकथाम और बालिकाओं की सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई। कलेक्टर मृणाल मीना और जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। सरपंच प्रमोद ठाकरे बाल विकास अधिकारी शैलेंद्र चौकसे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।